सिरसा: ग्रामीणों ने ईंट पत्थर मार पुलिस की तीन गाड़ियों के तोड़े शीशे, नौ नामजद और 60 अन्य पर केस दर्ज


ख़बर सुनें

हरियाणा के सिरसा में डिंग थाना क्षेत्र के गांव सुचान में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई। इस दौरान बाजेकां के युवाओं ने सुचान के एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। 
 
ऐसे में दो युवक गांव में ही अपने रिश्तेदार के घर में पहुंच गए। ग्रामीणों ने घर का घेराव कर दिया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण भड़क उठे और पुलिस की गाड़ी पर ही पत्थर बरसा दिए। इसके कारण कई पुलिस कर्मचारियों को मामूली चोटें भी आई हैं। वहीं पुलिस ने अब पत्थरबाजी करने और पुलिस का रास्ता रोकने पर करीब 70 पर मामला दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार गांव सुचान के सरकारी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम चल रह था। इसमें बाजेकां के करीब पांच युवक पहुंच गए। आरोप है कि उक्त युवकों ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद रेलवे फाटक के पास एक लड़की से छेड़छाड़ की थी। इसके बाद गांव के ही कुछ युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था। लेकिन उनमें से एक युवक ने तेज धार हथियार से उस पर हमला कर दिया।

मामले की सूचना ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद उनमें से दो युवक गांव में ही अपनी बहन के घर में पहुंच गए, जबकि अन्य युवक फरार हो गए। ग्रामीणों ने उक्त युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया। मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस की तीन गाड़ियां गांव में पहुंच गईं।

पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने उक्त युवकों को पुलिस को न सौंपने की बात कही। इस दौरान जिस घर में युवक घुसे थे उस घर के बाहर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने जैसे तैसे कर उक्त युवकों को घर से बाहर निकाल गाड़ी में सवार किया।

ऐसे में ग्रामीण भड़क उठे और पत्थर, डंडे और कापे से पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया। पुलिस कर्मचारियों ने जैसे तैसे कर गाड़ी को गांव से बाहर निकाल लिया, लेकिन शेष रही पुलिस की गाड़ियों पर ग्रामीणों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसके कारण पुलिस की तीन गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। डिंग थाना पुलिस ने एएसआई विशाल की शिकायत पर गांव के अनिल कुमार, सोनू, दीपक, राज गजनी, सहित नौ नामजद  व 50 से 60 अन्य पर मामला दर्ज किया है । 

पांच थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा, शाम को तैनात किए कमांडो
ग्रामीणों की ओर से पुलिस कर्मचारियों व गाड़ियों पर पत्थर बरसाए जाने के कारण कई पुलिस कर्मचारियों को भी मामूली चोटें आई हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद जिले की डिंग थाना, सिविल लाइन, सदर थाना, सिटी थाना सहित अन्य थानों की पुलिस को भी गांव में तैनात किया गया है। सोमवार शाम को पुलिस की ओर कमांडो भी गांव में तैनात किए गए और गांव वालों से बातचीत की गई। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।  
 
पीड़ित पक्ष ने दी है पुलिस को मामले की शिकायत  
पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है। संदीप उर्फ रोमियो ने बताया कि उसका साला सन्नी उर्फ कालिया, प्रवीण बाजेकां व उनके 2/3 अन्य दोस्त 15 अगस्त का कार्यक्रम देखने और बहन से राखी बंधवाने के लिए आए थे। ऐसे में उनकी कार्यक्रम के दौरान गांव के गोलू, तुलसीराम, हंसराज का लड़का व अन्य लड़कों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । इसके बाद वह वापस घर पर आ गए, लेकिन उक्त युवक भी उनके पीछे घर के बाहर आ गए और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। ऐसे में सभी वहां से जान बचाकर भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है । 

पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।  – डॉ. अर्पित जैन, एसपी।

विस्तार

हरियाणा के सिरसा में डिंग थाना क्षेत्र के गांव सुचान में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई। इस दौरान बाजेकां के युवाओं ने सुचान के एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। 

 

ऐसे में दो युवक गांव में ही अपने रिश्तेदार के घर में पहुंच गए। ग्रामीणों ने घर का घेराव कर दिया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण भड़क उठे और पुलिस की गाड़ी पर ही पत्थर बरसा दिए। इसके कारण कई पुलिस कर्मचारियों को मामूली चोटें भी आई हैं। वहीं पुलिस ने अब पत्थरबाजी करने और पुलिस का रास्ता रोकने पर करीब 70 पर मामला दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार गांव सुचान के सरकारी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम चल रह था। इसमें बाजेकां के करीब पांच युवक पहुंच गए। आरोप है कि उक्त युवकों ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद रेलवे फाटक के पास एक लड़की से छेड़छाड़ की थी। इसके बाद गांव के ही कुछ युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था। लेकिन उनमें से एक युवक ने तेज धार हथियार से उस पर हमला कर दिया।

मामले की सूचना ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद उनमें से दो युवक गांव में ही अपनी बहन के घर में पहुंच गए, जबकि अन्य युवक फरार हो गए। ग्रामीणों ने उक्त युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया। मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस की तीन गाड़ियां गांव में पहुंच गईं।

पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने उक्त युवकों को पुलिस को न सौंपने की बात कही। इस दौरान जिस घर में युवक घुसे थे उस घर के बाहर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने जैसे तैसे कर उक्त युवकों को घर से बाहर निकाल गाड़ी में सवार किया।

ऐसे में ग्रामीण भड़क उठे और पत्थर, डंडे और कापे से पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया। पुलिस कर्मचारियों ने जैसे तैसे कर गाड़ी को गांव से बाहर निकाल लिया, लेकिन शेष रही पुलिस की गाड़ियों पर ग्रामीणों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसके कारण पुलिस की तीन गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। डिंग थाना पुलिस ने एएसआई विशाल की शिकायत पर गांव के अनिल कुमार, सोनू, दीपक, राज गजनी, सहित नौ नामजद  व 50 से 60 अन्य पर मामला दर्ज किया है । 

पांच थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा, शाम को तैनात किए कमांडो

ग्रामीणों की ओर से पुलिस कर्मचारियों व गाड़ियों पर पत्थर बरसाए जाने के कारण कई पुलिस कर्मचारियों को भी मामूली चोटें आई हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद जिले की डिंग थाना, सिविल लाइन, सदर थाना, सिटी थाना सहित अन्य थानों की पुलिस को भी गांव में तैनात किया गया है। सोमवार शाम को पुलिस की ओर कमांडो भी गांव में तैनात किए गए और गांव वालों से बातचीत की गई। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।  

 

पीड़ित पक्ष ने दी है पुलिस को मामले की शिकायत  

पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है। संदीप उर्फ रोमियो ने बताया कि उसका साला सन्नी उर्फ कालिया, प्रवीण बाजेकां व उनके 2/3 अन्य दोस्त 15 अगस्त का कार्यक्रम देखने और बहन से राखी बंधवाने के लिए आए थे। ऐसे में उनकी कार्यक्रम के दौरान गांव के गोलू, तुलसीराम, हंसराज का लड़का व अन्य लड़कों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । इसके बाद वह वापस घर पर आ गए, लेकिन उक्त युवक भी उनके पीछे घर के बाहर आ गए और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। ऐसे में सभी वहां से जान बचाकर भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है । 

पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।  – डॉ. अर्पित जैन, एसपी।

.


What do you think?

जातपात-आपसी मतभेद को त्याग कर राष्ट्रीयता के भाव से आगे बढ़ें लोग : राव इंद्रजीत

Rajasthan: सीएम गहलोत बोले-सेना की गाड़ी में बीजेपी ऑफिस जाता है पैसा, भड़की भाजपा, कहा-ये जवानों का अपमान