[ad_1]
गांव पनिहारी में शनिवार दोपहर को कटाव आ गया था। ग्रामीणों ने शुरुआती प्रयास किया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। रविवार को एक बार फिर चार गांवों के ग्रामीण एकजुट हुए और कटाव को बांधने का काम शुरू किया। इसी में उन्हें 30 प्रतिशत कच्चे बांध के कटाव को पाटने में सफलता भी हाथ लगी। पुल निर्माण के चलते बुढाभाणा और पनिहारी की बीच टूटे संपर्क को आपसी मदद के आड़े ग्रामीणों ने नहीं आने दिया और नाव में सवार होकर पनिहारी के लोगों की मदद के लिए पहुंचे। 500 के आसपास गांव पनिहारी, गांव फरवाई , बुर्जकर्मगढं, खुर्द, संगर और बुढाभाणा के ग्रामीण कटाव को बांधने में जुटे हुए थे। इतना ही नहीं, अपने अपने गांवों की फसल को बचाने के लिए ग्रामीण अपने स्तर पर चंदा इक्ट्ठा कर व्यवस्था बनाने में लगे हुए है।
जिला प्रशासन पक्के बांधों को मजबूत करने के लिए खर्च दे रहा है और मदद कर रहा है। गांव पनिहारी, बुर्जकर्मगढ़, फरवाई कला, खुर्द गांवों के चारों ओर बने सरकारी बांध को मजबूत करने में जिला प्रशासन की मदद से मिट्टी डालने का काम जारी रहा। हालांकि गांव नेजाडेला कलां, खैरेकां, झोरडनाली,बनसुधार आदि गांवों में काम में तेजी नहीं थी। बार बार बारिश होने के कारण मनरेगा काम बंद था। इतना ही, 6 इंच पानी गांव पनिहारी में कटाव होने के कारण कम हो गया था। इससे भी कुछ राहत की सांस ग्रामीणों व प्रशासन ने ली है। लेकिन औटू हैड तक अभी भी 27600 क्यूसिक पानी पहुंच रहा है।
[ad_2]
सिरसा: गांव पनिहारी में किसानों का जज्बा बरकरार, बारिश के बाद भी 30 फीट कटाव बांधा