[ad_1]
श्री बिश्नोई सभा की ओर से शहीद अमृता देवी बिश्नोई की याद में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से डीएसपी उमेद सिंह ने शिरकत की। इस दौरान सभा के प्रधान बलदेव सिंह लोहमरोड के नेतृत्व में सभी ने पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद पौधरोपण किया गया। इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में गांव पिरथला की मुक्केबाज मोनिका बिश्नोई को सम्मानित किया गया जिसमें मोनिका के कोच विजय हुड्डा भी शामिल हुए।
मोनिका ने बताया कि अपने परिवार, गांव, प्रदेश व देश के सहयोग से उसने थाईलैंड ने आयोजित प्रो. बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसने कहा कि वह आगे चलकर ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतना चाहती है जिसके लिए सभी का साथ जरूरी है।
कोच विजय ने बताया कि भारत और पाकिस्तान का मैच सबसे बड़ा मैच होता है जिसमें पूरे देश की निगाह होती हैं, मोनिका ने नाक आउट मुकाबले में ही पाकिस्तान की बॉक्सर को हराकर देश का नाम रोशन किया है। मोनिका अपनी मेहनत व लग्न के बल पर मुकाम हासिल कर रही है।
[ad_2]
सिरसा के टोहाना से शहीद अमृता देवी बिश्नोई की याद में पुष्पांजलि सभा आयोजिति, बॉक्सर मोनिका का हुआ जोरदार स्वागत