[ad_1]
जुड़वा और तीन बच्चों के जन्म के किस्से निरंतर सुनने को मिलते है। चार स्वस्थ बच्चों को जन्म बहुत कम होता है। सालों में कभी ऐसा मौका आता है, जब कोई महिला चार बच्चों को जन्म देती है। सिरसा में भी गांव टीटू खेड़ा की रज्जोबाई ने चार बच्चों को जन्म दिया है।
दो बेटी और दो बेटियों का जन्म हुआ है और चारों स्वस्थ है। बच्चों के लालन पालन में ससुसाल पक्ष के साथ साथ ननिहाल पक्ष भी बच्चों की देखरेख कर रहा है। रज्जो के मायके से लेकर पूरे ससुराल में चार बच्चों के जन्म की चर्चा है।
[ad_2]
सिरसा के गांव टीटू खेडा की रज्जो बाई ने दो बेटे और दो बेटियों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ