[ad_1]
सिरसा के गांव खेरेका के पास खेतों में संचालित एक बायोफर्टिलाइजर फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज छापामार कार्रवाई की। इस दौरान फैक्ट्री में महिलाओं सहित कर्मचारी बायोफर्टिलाइजर की पैकिंग करते पाए गए। पैकिंग के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बैग हरिद्वार की हेमकुश नामक कंपनी के थे।
सीएम फ्लाइंग के सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि खेरेका गांव के पास एक बायोफर्टिलाइजर फैक्ट्री में नकली खाद तैयार की जा रही है। इस सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा। मौके पर खाद की पैकिंग का काम चल रहा था।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। नकली खाद के इस रैकेट से किसानों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए प्रशासन की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है।
[ad_2]
सिरसा के गांव खेरेका में बायोफर्टिलाइजर फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग का छापा, नकली खाद की आशंका