in

सितारों से सजी महफिल में मंजू भारती ने लॉन्च कीं 5 फिल्में, मुकेश जे. भारती का मिला साथ Latest Entertainment News

सितारों से सजी महफिल में मंजू भारती ने लॉन्च कीं 5 फिल्में, मुकेश जे. भारती का मिला साथ Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली: मंजू भारती विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हैं. लॉन्च इवेंट में फ्रेडी दारूवाला, रजनीश दुग्गल, गोविंद नामदेव, प्रमोद पाठक, मुकेश जे. भारती, आनंद कुमार, बृजेंद्र काला, महेश ठाकुर, अर्पित रांका, प्रवीण सिसोदिया, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल जैसे जाने-माने सितारे शामिल हुए. ऐसे में यह इवेंट इंडस्ट्री के लिए एक यादगार अवसर बन गया. एक्टर मुकेश जे. भारती के साथ मिलकर बैनर के विजन पर जोर देते हुए मंजू भारती ने क​हा कि वह (मुकेश जे. भारती) अनूठी कहानियों और असाधारण कलात्मकता के साथ आकर्षक कहानियां बनाएं.

मंजू ने आगे कहा, ‘विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत आज से बारह साल पहले 2012 में हुई थी. ऐसे में हम ऐसी फिल्में देने के लिए कमिटेड हैं, जो दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आए. इन पांच प्रोजेक्ट के साथ हमारा गोल अब कहानी और मनोरंजन में नए मानकों को स्थापित करना है.’ इवेंट में एमके शिवाक्ष द्वारा निर्देशित एवं मनोरंजक ड्रामा मोचन और दूसरे मौकों के संघर्षों पर आधारित ‘रिकवरी’, आर्यन सक्सेना द्वारा निर्देशित एक पिता और बेटी के बीच के बंधन को दर्शाने और दिल को छू लेने वाली कहानी पर आधारित ‘पापा की परी’, डडली द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर बेहतरीन मनोरंजक थ्रिलर ‘वायलेंस’, बिलाल कुरैशी के निर्देशन में तैयार प्रेम, रिश्तों और सामाजिक मानदंडों के बारे में सच्ची घटना पर आधारित भावनात्मक ड्रामा ‘केतन और बीना’ और प्रमोद पाठक निर्देशित पिता-पुत्र के संबंधों की जटिल गतिशीलता की जांच करती भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा ‘माई फादर’ जैसी पांच फिल्में रिलीज की गईं.

सिनेमा के लिए जुनून को दर्शाती हैं ये 5 फिल्में
विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के पीछे लगातार प्रेरक शक्ति रहे एक्टर मुकेश जे. भारती ने इस अवसर पर हर्ष जताते हुए कहा, ‘ये पांचों फिल्में सिनेमा के प्रति हमारे जुनून और सार्थक कहानी कहने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाती है. प्रत्येक प्रोजेक्ट में एक अनूठा स्वाद है, जो दर्शकों के हर वर्ग को अवश्य पसंद आएगा.’ उल्लेखनीय है कि इवेंट में निर्देशकों की रचनात्मक दृष्टि प्रदर्शित करके फिल्मों के प्रति उनमें उत्सुकता भी पैदा की गई. इस तरह की विविधतापूर्ण लाइनअप के साथ विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस का लक्ष्य गहन ड्रामा से लेकर हल्के-फुल्के मनोरंजन के जरिये दर्शकों के विभिन्न वर्ग के सिनेमाई स्वाद को संतुष्ट करना है. मंजू भारती के नेतृत्व और मुकेश जे. भारती का अटूट समर्थन स्टूडियो की कालातीत सिनेमाई अनुभव बनाने की महत्वाकांक्षा को रेखांकित करता है. फिल्मों का निर्माण जल्द शुरू होगा, जबकि इनकी रिलीज 2025 और 2026 में होने की उम्मीद है. पूरे इवेंट की मेजबानी सिमरन आहूजा ने की.

Tags: Bollywood film

[ad_2]
सितारों से सजी महफिल में मंजू भारती ने लॉन्च कीं 5 फिल्में, मुकेश जे. भारती का मिला साथ

Airtel ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज, सस्ते रिचार्ज के साथ फ्री दे रहा Zee5 – India TV Hindi Today Tech News

Airtel ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज, सस्ते रिचार्ज के साथ फ्री दे रहा Zee5 – India TV Hindi Today Tech News

Year Ender: एथलेटिक्स के लिए कमाल का रहा साल 2024, लेकिन नीरज चोपड़ा ने मिस किया ओलंपिक गोल्ड – India TV Hindi Today Sports News

Year Ender: एथलेटिक्स के लिए कमाल का रहा साल 2024, लेकिन नीरज चोपड़ा ने मिस किया ओलंपिक गोल्ड – India TV Hindi Today Sports News