in

सिडनी में कितने रन डिफेंड कर पाएगी टीम इंडिया? तीसरे दिन आ सकता है मैच का रिजल्ट Today Sports News

सिडनी में कितने रन डिफेंड कर पाएगी टीम इंडिया? तीसरे दिन आ सकता है मैच का रिजल्ट Today Sports News

[ad_1]

India vs Australia 5th Test: सिडनी में टीम इंडिया की हालत खस्ता है, लेकिन एक्सपर्ट की राय बिल्कुल अलग है. पहली पारी में 4 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने सिर्फ 141 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. भारत की बढ़त 145 रनों की है. ऐसा लग रहा है कि यह टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में है, लेकिन पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अभी भी भारत का पलड़ा भारी है. 

कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि मैच अभी भारत की तरफ ज्यादा है. उनके मुताबिक 55-45 का रेशियो है. वहीं दीपदास गुप्ता का भी कहना है कि अगर टीम इंडिया 200 तक का टारगेट देती है तो फिर आसानी से यह मैच जीत लेगी, क्योंकि पिच गेंदबाजों के लिए मुफीद है. हालांकि, अगर जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की तो फर्क पड़ सकता है. इस पर इरफान का कहना है कि बुमराह के साथ 185 और बिना बुमराह के 200 रन भारतीय टीम डिफेंड कर लेगी. 

बुमराह ने किए सिर्फ 10 ओवर 

ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 10 ओवर किए. वह लंच के बाद सिर्फ एक ओवर ही फेंक सके. बुमराह फील्ड से बाहर गए और फिर उन्होंने टेस्ट जर्सी उतार दी. वह प्रैक्टिस जर्सी में स्टेडियम से बाहर जाते दिखे. इस दौरान बताया गया कि बुमराह सपोर्ट स्टाफ के साथ स्कैन कराने गए थे. फिलहाल बुमराह पर कोई अपडेट नहीं आया है. अभी यह कहना गलत होगा कि वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करेंगे. 

ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है मैच 

इस बारे में हमारा मानना थोड़ा अलग है. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और पिच को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि कंगारू टीम 250 तक का टारगेट चेज कर लेगी. इस मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज़ 287 का है, जो ऑस्ट्रेलिया ने किया था. 

1978 से नहीं जीता भारत 

सिडनी के मैदान पर भारतीय टीम को आखिरी जीत 1978 में नसीब हुई थी. भारत ने यहां अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को एक मैच में जीत और पांच मैचों में हार मिली है. सात मैच में टीम इंडिया ने सिडनी में ड्रॉ कराए हैं. 

[ad_2]
सिडनी में कितने रन डिफेंड कर पाएगी टीम इंडिया? तीसरे दिन आ सकता है मैच का रिजल्ट

Winter Vacation 2024: यूपी, एमपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान में कब तक बंद रहेंगे स्कूल? छुट्टियों पर देखें अपडेट Haryana News & Updates

Winter Vacation 2024: यूपी, एमपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान में कब तक बंद रहेंगे स्कूल? छुट्टियों पर देखें अपडेट Haryana News & Updates

ISRO का एक और बड़ा कमाल, अंतरिक्ष में अंकुरित हुए लोबिया के बीज, जल्द निकलेंगे पत्ते – India TV Hindi Politics & News

ISRO का एक और बड़ा कमाल, अंतरिक्ष में अंकुरित हुए लोबिया के बीज, जल्द निकलेंगे पत्ते – India TV Hindi Politics & News