in

सिट्रोएन C3 CNG ₹7.16 लाख में लॉन्च: इसकी कीमत बेस वैरिएंट से ₹93,000 ज्यादा, कंपनी का दावा- फुल टैंक पर 200 Km तक चलेगी Today Tech News

सिट्रोएन C3 CNG ₹7.16 लाख में लॉन्च:  इसकी कीमत बेस वैरिएंट से ₹93,000 ज्यादा, कंपनी का दावा- फुल टैंक पर 200 Km तक चलेगी Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली9 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

सिट्रोएन C3 CNG चार वेरिएंट लाइव, फील, फील (O) और शाइन में अवेलेबल है।

सिट्रोएन की C3 CNG 7.16 लाख रुपए (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दी गई है। यानी सिट्रोएन C3 अब डीलर-लेवल CNG किट फिटमेंट के साथ अवेलेबल है, जिसकी कीमत इसके बेस वैरिएंट से 93,000 रुपए ज्यादा है।

सिट्रोएन C3 CNG चार वेरिएंट लाइव, फील, फील (O) और शाइन में अवेलेबल है। इसकी कीमत 7.16 लाख रुपए से 9.24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। कंपनी CNG कंपोनेंट के लिए C3 के समान ही 3 साल/1 लाख km की वारंटी दे रही है।

फुल टैंक पर 200 Km तक चलेगी, 55 लीटर की कैपेसिटी

सिट्रोएन इंडिया डीलरशिप ने C3 हैचबैक में CNG किट की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए लोवाटो के साथ टाई-अप किया है। सिंगल सिलेंडर CNG किट में 55 लीटर की कैपेसिटी है। कंपनी का कहना है कि फुल टैंक पर यह 170-200 Km तक चल सकती है।

सिट्रोएन का दावा- C3 CNG फुल टैंक पर 200 Km तक चलेगी।

सिट्रोएन का दावा- C3 CNG फुल टैंक पर 200 Km तक चलेगी।

CNG किट 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ अवेलेबल

सिट्रोएन ने कंफर्म किया है कि CNG किट केवल 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ अवेलेबल है, जो पेट्रोल पर 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

हालांकि, फ्रांसीसी ब्रांड ने अभी तक CNG पर आउटपुट आंकड़े नहीं बताए हैं, लेकिन इसका दावा है कि ARAI फ्यूल इकोनॉमी 28.1km/kg है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

सिट्रोएन का यह भी दावा है कि स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल से राइड क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए रियर सस्पेंशन को अपग्रेड किया गया है।

CNG किट केवल 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ अवेलेबल है।

CNG किट केवल 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ अवेलेबल है।

C3 CNG का कॉम्पिटिशन वैगन आर, पंच और एक्सटर से होगा

मार्केट में सिट्रोएन C3 CNG का कॉम्पिटिशन मारुति वैगन आर, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से होगा। सिट्रोएन C3 CNG की कीमत मारुति की वैगन आर (6.89-7.13 लाख रुपए) से ज्यादा है।

हालांकि, सिट्रोएन टाटा पंच (7.30-10.00 लाख रुपए) और हुंडई एक्सटर (8.63-9.53 लाख रुपए) से कम कीमत पर अवेलेबल है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सिट्रोएन C3 CNG ₹7.16 लाख में लॉन्च: इसकी कीमत बेस वैरिएंट से ₹93,000 ज्यादा, कंपनी का दावा- फुल टैंक पर 200 Km तक चलेगी

‘मैंने सीजफायर नहीं कराया’, डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार माना  Today World News

‘मैंने सीजफायर नहीं कराया’, डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार माना Today World News

हीरो मोटोकॉर्प की दो सस्ते स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी:  बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है कंपनी; ओला, एथर, बजाज की स्कूटर्स को टक्कर देगी Today Tech News

हीरो मोटोकॉर्प की दो सस्ते स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी: बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है कंपनी; ओला, एथर, बजाज की स्कूटर्स को टक्कर देगी Today Tech News