[ad_1]
सिट्रोएन इंडिया ने आज (10 अप्रैल) भारतीय बाजार में अपने लाइनअप में शामिल बेसॉल्ट, एयरक्रॉस और C3 के डार्क एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने तीनों कारों को ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन थीम के साथ पेश किया है। तीनों कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलते हैं।

बेसॉल्ट और एयरक्रॉस के डार्क एडिशन टॉप मॉडल मैक्स पर बेस्ड हैं, वहीं C3 का डार्क एडिशन भी टॉप वैरिएंट शाइन पर बेस्ड है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 14.27 लाख रुपए तक जाती है। डार्क एडिशन रेगुलर मॉडल से 23 हजार रुपए तक महंगे है। इनकी लिमिटेड यूनिट बेची जाएगी।

[ad_2]
सिट्रोएन बेसॉल्ट, एयरक्रॉस और C3 के डार्क एडिशन लॉन्च: ऑल-ब्लैक डिजाइन थीम के साथ 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, कीमत ₹8.38 लाख से शुरू