{“_id”:”677d7fe01d8d42b4ec009d2f”,”slug”:”city-stars-made-place-in-delhi-under-19-cricket-team-with-hard-work-and-dedication-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-47914-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सिटी के सितारे : मेहनत और लगन से बनाई दिल्ली अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
गुरुग्राम। हरियाणा की बेटियां भी लगातार खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में गुरुग्राम निवासी बारहवीं की छात्रा रेशिका बेनीवाल लगन और कड़ी मेहनत के दम पर दिल्ली अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी हैं। रेशिका इंदौर में हो रही अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर ऑल राउंडर खिलाड़ी के रूप में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने टीम में खुद को फास्ट बॉलर के रूप में स्थापित किया है। इसके लिए वह रोजाना सुबह शाम कोच मनोज प्रभाकर के मार्गदर्शन में पांच से छह घंटे पसीना बहा रही हैं। पिता दिनेश बेनीवाल के परिवार में पत्नी सरिता, एक बेटा व बेटी रेशिका है। वे बताते हैं कि बेटी के स्कूल में छात्राओं की क्रिकेट टीम थी। स्कूल की छात्राओं को क्रिकेट खेलता देखकर रेशिका का लगाव भी क्रिकेट से हो गया। इसके बाद रेशिका भी स्कूल की महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गई। स्कूल की टीम से शुरू हुआ क्रिकेट का सफर दिल्ली अंडर-19 क्रिकेट टीम तक पहुंच गया। रेशिका कई टूर्नामेंट में दिल्ली टीम का हिस्सा रही हैं। पिता का बेटी रेशिका को राष्ट्रीय महिला टीम से खेलते हुए देखने का सपना है। उनका दावा है कि वह अपनी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय टीम में भी जगह सुरक्षित कर लेगी। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
सिटी के सितारे : मेहनत और लगन से बनाई दिल्ली अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह