in

सिखने का अनोखा मौका! वेब सीरीज के दौर में अंबाला का यह ग्रुप बच्चों में भरा कला और थिएटर का जुनून Haryana News & Updates

सिखने का अनोखा मौका! वेब सीरीज के दौर में अंबाला का यह ग्रुप बच्चों में भरा कला और थिएटर का जुनून Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Ambala News: अंबाला में कलाधारा थिएटर एंड आर्ट ग्रुप बच्चों को थिएटर और कला के बारे में सिखाने के लिए एक खास वर्कशॉप का आयोजन कर रहा है, जहां बच्चों को नुक्कड़ नाटक और चित्रकला सीखाया जा रहा है.

X

अंबाला का यह ग्रुप बच्चों में भर रहा कला का जादू,जानिए

हाइलाइट्स

  • अंबाला में थिएटर और कला वर्कशॉप आयोजित.
  • बच्चों को नुक्कड़ नाटक और चित्रकला सिखाई जा रही.
  • कलाधारा ग्रुप बच्चों में कला का जुनून भर रहा.

अंबाला. बदलते समय के साथ-साथ चाहे फिल्मों ने वेब सीरीज का रूप ले लिया हो, लेकिन आज भी थिएटर को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. थिएटर एक ऐसी कला होती है, जिसे अगर कोई व्यक्ति सीख ले, तो वह व्यक्ति अपनी अलग एक पहचान बना लेता है. वहीं बच्चों में कला का जादू डालने और थिएटर के बारे में जानकारी देने के लिए अंबाला में कलाधारा थिएटर एंड आर्ट ग्रुप कई सालों से कार्य कर रहा है. बता दें कि इस ग्रुप को कॉलेज के बच्चे मिलकर चला रहे हैं, जो और भी बच्चों को थिएटर करना सीखा रहे हैं. वहीं अंबाला छावनी के फारुका खालसा स्कूल में कलाधारा थिएटर एंड आर्ट ग्रुप के द्वारा बच्चों को आर्ट के बारे में सीखाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया है, जिसमें हर दिन नई-नई तरह की कला बच्चों को सिखाई जा रही है.

इस बारे में लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए कलाधारा ग्रुप की सदस्य मानसी ने बताया कि अंबाला में उनका ग्रुप बच्चों को आर्टिस्ट के साथ जुड़ी हुई कई चीज सिखा रहा है, जिसमें बच्चों को फाइन आर्ट के बारे में बताया जाता है, क्योंकि फाइन आर्ट एक ऐसी कला है, जिसके जरिए हम बहुत कुछ बना सकते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि उनका ग्रुप थिएटर के जरिए अंबाला में कई तरह के नुक्कड़ नाटक करता रहता है, जिससे समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है ओर 20 दिन को वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. वहीं वर्कशॉप में पहुंचे फाइन आर्ट के टीचर ने बताया कि कलाधारा ग्रुप के द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया था, और जिसके बाद आज उन्होंने बच्चों को फाइन आर्ट की कला के बारे में बताया है.

उन्होंने बताया कि आज के समय में थिएटर का समाज में बहुत बड़ा योगदान है, क्योंकि इस आर्ट के जरिए हम समझ में कई तरह के सकारात्मक संदेश फैला सकते हैं. लोकल 18 को अंकुश कुमार ने बताया कि वह महाराष्ट्र के पुणे से अंबाला में वर्कशॉप में भाग लेने के लिए आए हैं. इस वर्कशॉप में कलाधारा थिएटर ग्रुप बच्चों को कई तरह के नुक्कड़ नाटक ओर चित्रकला के बारे में बता रहा है, और हर दिन तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में कुछ नया करने की उम्मीद पैदा होती है, और जिससे वह अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं.

homeharyana

#

वेब सीरीज के दौर में अंबाला का यह ग्रुप बच्चों में भरा कला और थिएटर का जुनून

[ad_2]

BSNL 5G का इंतजार खत्म, केंद्रीय मंत्री ने बताया कब शुरू होगी सर्विस – India TV Hindi Today Tech News

BSNL 5G का इंतजार खत्म, केंद्रीय मंत्री ने बताया कब शुरू होगी सर्विस – India TV Hindi Today Tech News

प्रियंका चाहर चौधरी संग ब्रेकअप से टूटे अंकित गुप्ता?  पहले छोड़ा शो, अब बोले- ‘मुझे अपने लिए व Latest Entertainment News

प्रियंका चाहर चौधरी संग ब्रेकअप से टूटे अंकित गुप्ता? पहले छोड़ा शो, अब बोले- ‘मुझे अपने लिए व Latest Entertainment News