
[ad_1]
Sikandar Box Office Collection Day 1: जब तक सलमान खान की कोई फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ नहीं होती, तब तक त्योहार का जश्न भी फीका सा लगता है. सालों से ईद पर सलमान खान की फिल्में धमाल मचाती आई हैं. सुपरस्टार की इन ईद रिलीज फिल्मों ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की है. इस साल भी भाईजान ने ‘सिकंदर’ के साथ ईद पर सिनेमाघरों मे दस्तक दी हालांकि ये फिल्म सलमान खान की बिगेस्ट ईद रिलीज नहीं बन पाई. चलिए यहां सुपरस्टार की टॉप 10 ईद रिलीज के ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में जानते हैं.

सिकंदर ने कितना किया कलेक्शन
सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. हालांकि सुपरस्टार की ये फिल्म ईद पर खास धमाल मचा नहीं पाई है और ये एक्टर की सबसे बड़ी ईद ओपनर बनने से भी चूक गई है. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म की कमाई के ऑफिशियल आंकड़े भी शेयर कर दिए हैं जिसके मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 30.06 करोड़ का कलेक्शन किया है.
सलमान की टॉप 10 ईद ओपनर में सिकंदर को मिली कौन सी पोजिशन?
‘सिकंदर’ सलमान खान की बिगेस्ट ईद ओपनर तो नहीं बन पाई है लेकिन ये एक्टर की त्योहार पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है. सलमान खान की टॉप 10 ईद ओपनर में ये फिल्में शामिल
- भारत साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी और इसने ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ की कमाई की थी.
- 2016 में ईद पर रिलीज हुई सुल्तान ने 36.54 करोड़ से ओपनिंग की थी.
- 2012 की ईद रिलीज एक था टाइगर का ओपनिंग डे कलेक्शन 32.93 करोड़ रुपये था.
- साल 2025 में ईद पर रिलीज हुई सिकंदर ने ओपनिंग डे पर 30.06 करोड़ कमाए हैं.
- 2018 में ईद पर आई रेस 3 के ओपनिंग डे का कलेक्श 29.17 करोड़ रुपये था.
- 215 में ईद के शा मौके पर रिलीज हुई बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़ से ओपनिंग की थी.
- 2016 की ईद रिलीज किक ने 26.40 करोड़ से ओपनिंग की थी.
- 2011 में ईद के मौके पर आई बॉडीगार्ड ने 21.60 करोड़ से खाता खोला था.
- 2017 की ईद पर आई ट्यूबलाइट का पहले दिन का कलेक्शन 21.15 करोड़ रहा था.
- 2023 में ईद पर रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान ने 15.81 करोड़ से ओपनिंग की थी.
- 2010 में ईद के त्योहार पर रिलीज हुई दबंद ने 14.50 करोड़ से ओपनिंग की थी.
200 करोड़ के बजट में बनी है सिकंदर
सिकंदर की लागत 200 करोड़ बताई जा रही है. फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद है कि मंडे को फिल्म की कमाई में तेजी आएगी और ये अच्छा कलेक्शन करेगी. इन सबके बीच बता दें कि फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना. प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी ने अहम रोल प्ले किया है.

ये भी पढ़ें:-पति ने धोखा दिया 15 साल की टूटी शादी, इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- ‘विश्वासघात बर्दाश्त नहीं’
[ad_2]
‘सिकंदर’ बनी सलमान खान की चौथी सबसे बड़ी ईद ओपनर, टॉप 10 फिल्मों में ये हैं शामिल