[ad_1]
फेमस सिंगर अरिजीत सिंह गायिकी के बाद अब डायरेक्शन में हाथ आजमाने वाले हैं। सिंगर जल्द ही बिग बजट जंगल एडवेंचर थीम से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं। अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म की कहानी खुद सिंगर ने ही लिखी है। इस फिल्म को महावीर जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, अरिजीत और महावीर अनोखी जंगल एडवेंचर वाली इस फिल्म को पैन इंडिया ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाने वाले हैं। खबरों की माने तो फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और कास्टिंग का काम चल रहा है। कास्टिंग और फिल्म का टाइटल तय होने के बाद टीम फिल्म की अनाउंसमेंट करेगी। फिल्म को महावीर जैन के अलावा अलोकद्युति फिल्म्स मिलकर बना रहे हैं, जबकि गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट इसके को-प्रोड्यूसर हैं।

प्रोड्यूसर महावीर जैन फिल्म्स की बात करें तो वो एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। अरिजीत सिंह प्रोजेक्ट के अलावा, वो कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘नागजिला’ भी बना रहे हैं। इसके अलावा वो ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के फाउंडर रविशंकर की बायोपिक ‘वाइट’ भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस बायोपिक में विक्रांत मैसी लीड रोल में होंगे।
वहीं, अगर अरिजीत की बात करें तो उन्होंने पिछले 10 सालों में अलग-अलग भाषाओं के 800 से अधिक गाने गाए हैं। स्पॉटिफाई पर वो टेलर स्विफ्ट और एड शीरन को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले आर्टिस्ट हैं। इस म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उनके 15 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
[ad_2]
सिंगिंग के बाद अब फिल्मों का डायरेक्शन करेंगे अरिजीत सिंह: जंगल एडवेंचर फिल्म से करेंगे डायरेक्टोरियल डेब्यू, मूवी की कहानी भी खुद ही लिखी