in

सिंगापुर से दिवाली मनाने आए युवक की मौत: यमुनानगर में स्कूटी डिवाइडर से टकराई; परिवार को कहकर गया था-दोस्त से मिलने जा रहा हूं – Yamunanagar News Today World News

सिंगापुर से दिवाली मनाने आए युवक की मौत:  यमुनानगर में स्कूटी डिवाइडर से टकराई; परिवार को कहकर गया था-दोस्त से मिलने जा रहा हूं – Yamunanagar News Today World News

[ad_1]

गोविंद उर्फ गोलू को 25 अक्टूबर को सिंगापुर लौटना था। उसकी फ्लाइट की टिकट हो चुकी थी।-फाइल फोटो

हरियाणा के यमुनानगर में दिवाली की रात एक युवक की मौत हो गई। वह स्कूटी पर दोस्तों से मिलने के लिए जा रहा था। रास्ते में उसकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई और वह सड़क पर जा गिरा।

.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

मृतक की पहचान भारत सेवक नगर निवासी गोविंद राजपूत (22) के रूप में हुई है। वह 2 बहनों का इकलौता भाई था। वह सिंगापुर में पढ़ाई करता था। दिवाली मनाने के लिए वह घर आया था। 5 दिन बाद ही उसे लौटना था।

हादसे की सूचना मिलने के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे गोविंद के परिवार के लोग।

हादसे पर गोविंद के परिवार की अहम बातें…

  • 5 मिनट घर आने की बात कह निकला: गोविंद के जीजा श्रवण कुमार ने बताया कि दिवाली की रात को घर पर जश्न का माहौल था। देर रात तक सभी जाग रहे थे। रात करीब एक बजे गोविंद को उसके किसी दोस्त का कॉल आया। गोविंद कहकर गया कि 5 मिनट में आ रहा हूं। इसके बाद वह सुबह तक घर नहीं आया।
  • पुलिस ने परिवार को फोन कर सूचना दी: श्रवण ने आगे बताया कि गोविंद के वापस न आने पर परिवार को लगा कि शायद वह पड़ोस में ही अपने चाचा के घर पर सो गया है। श्रवण ने बताया कि गोविंद के मोबाइल में कोई सिम नहीं था, इसलिए परिवार के लोग उससे संपर्क नहीं कर पाए। सुबह परिवार को पुलिस का फोन आया कि रात के समय अग्रसेन और मटका चौक के बीच सड़क हादसे में गोविंद की मौत हो गई। उसका शव सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा है।
गोविंद 2 महीने पहले सिंगापुर से भारत लौटा था।-फाइल फोटो

गोविंद 2 महीने पहले सिंगापुर से भारत लौटा था।-फाइल फोटो

  • CCTV में डिवाइडर से टकराता हुआ दिखा: परिवार ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर एक पैलेस के बाहर लगे CCTV कैमरे की फुटेज चेक की तो नजर आया कि गोविंद रात करीब सवा 1 बजे एक्टिवा से जा रहा है। अचानक उसकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। वह सड़क पर गिरकर घायल हो जाता है। कुछ देर बाद पुलिस आकर उसे सिविल अस्पताल ले जाती है।
  • कई दिन से शॉपिंग कर रहा था: श्रवण ने बताया कि गोविंद 2 महीने पहले ही सिंगापुर से पढ़ाई करके लौटा था। अभी 25 अक्तूबर को उसका सिंगापुर लौटना था। उसकी फ्लाइट की टिकट हो चुकी थी। वह वापस जाने के लिए कई दिनों से शॉपिंग कर रहा था। उसकी 2 बहनें हैं।

[ad_2]
सिंगापुर से दिवाली मनाने आए युवक की मौत: यमुनानगर में स्कूटी डिवाइडर से टकराई; परिवार को कहकर गया था-दोस्त से मिलने जा रहा हूं – Yamunanagar News

ट्रम्प को जर्मनी की मानद नागरिकता देने का प्रस्ताव:  हमास की कैद से 8 जर्मन बंधक छुड़ाने का सम्मान; ट्रम्प के दादा जर्मनी में नाई थे Today World News

ट्रम्प को जर्मनी की मानद नागरिकता देने का प्रस्ताव: हमास की कैद से 8 जर्मन बंधक छुड़ाने का सम्मान; ट्रम्प के दादा जर्मनी में नाई थे Today World News

लिवर को भी इफेक्ट करता है डेंगू, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान Health Updates

लिवर को भी इफेक्ट करता है डेंगू, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान Health Updates