[ad_1]
FIR Against Yasser Desai: संगीतकार और गीतकार यासिर देसाई कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. मुंबई की बांद्रा पुलिस ने सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यासिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो जानलेवा स्टंट करते दिख थे. पुलिस ने इसी पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
यासिर देसाई को वायरल वीडियो में व्हाइट स्लीव्लेस टी-शर्ट और पैंट पहने, मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर खड़े होकर हाथ फैलाए देखा जा सकता है. वे अपने एक गाने के लिए ये स्टंट शूट करते रहे थे. अब बांद्रा पुलिस ने इसी वजह से यासिर देसाई के खिलाफ BNS की धारा 285,281 और 125 के तहत एफआईआर दर्ज की है और आगे की जांच में जुट गई है.
यासिर देसाई के वायरल वीडियो पर यूजर्स ने किया रिएक्ट
यासिर देसाई के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों को लग रहा था कि सिंगर सुसाइड करने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘क्या ये यासिर देसाई हैं, इन्हें क्या हुआ है?’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अच्छी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी है.’ इस पर एक शख्स ने रिप्लाई किया- ‘हमें नहीं पता कौन किस तकलीफ से गुजर रहा हो.’
यासिर देसाई के पॉपुलर गाने
यासिर देसाई ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी है. उन्होंने 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेईमान लव’ से बॉलीवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने दो गाने गाए. इनमें एक आकांक्षा शर्मा के साथ ‘मैं अधूरा’ और दूसरा गाना सुकृति कक्कड़ के साथ ‘मेरे पीछे हिंदुस्तान है’ गाया था. इसके अलावा फिल्म ‘ड्राइव’ के ‘मखना’, ‘सुकून’ के ‘दिल को करार आया’, ‘शादी में जरूर आना’ के ‘जोगी’ और ‘पल्लो लटके’ और ‘गोल्ड’ के ‘नैनो ने बांधी’ जैसे हिट गानों के लिए जाने जाते हैं.
[ad_2]
सिंगर यासिर देसाई के खिलाफ मामला दर्ज, गाने की शूटिंग के लिए किया था जानलेवा स्टंट