in

‘सा रे गा मा पा’ कंटेस्टेंट की गायकी पर फिदा गुरु रंधावा, सिंगर ने दे दिया बड़ा ऑफर Latest Entertainment News

‘सा रे गा मा पा’ कंटेस्टेंट की गायकी पर फिदा गुरु रंधावा, सिंगर ने दे दिया बड़ा ऑफर Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली: ‘सा रे गा मा पा’ शो में कंटेस्टेंट्स के बीच प्रतियोगिता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में दर्शक अपने चहेते कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को लेकर उत्सुक हैं. रियलिटी शो के फिनाले का एपिसोड संगीत प्रेमियों के लिए एक स्पेशल तोहफा कहा जा सकता है, क्योंकि शो में संगीत जगत की मशहूर हस्तियां जज के रूप में नजर आईं.

#

कंटेस्टेंट बिदिशा हतिमुरिया ने गाने ‘साथिया, तूने क्या किया’ में अपनी परफॉर्मेंस से मेंटर्स को प्रभावित किया. उनकी गायकी की सिंगर गुरु रंधावा ने खूब तारीफ की. गुरु रंधावा ने बिदिशा की परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए कहा, ‘जब भी मैं बिदिशा को परफॉर्म करते देखता हूं, तो ऐसा लगता है कि हमारे परिवार का कोई सदस्य स्टेज पर है और हम सब उसे चीयर करने के लिए यहां हैं. आज, इस शो पर मैं उसे बताना चाहता हूं कि साल 2025 में मार्च या अप्रैल में मैं उनके लिए एक गाना बनाऊंगा और साथ में एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च करूंगा. मैं उसके साथ वीडियो में एक छोटी सी मौजूदगी भी दर्ज कराऊंगा.’

‘सा रे गा मा पा’ में पहुंचे दिग्गज
बिदिशा के साथ ही शो में अन्य कंटेस्टेंट भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से मेंटर्स और दर्शकों को लगातार चकित कर रहे हैं. ‘सा रे गा मा पा’ के नए सीजन को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. शो में सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा सहित अन्य मेंटर्स नजर आए. शो को विपुल रॉय और सलमान अली होस्ट कर रहे हैं. इस वीकेंड का एपिसोड और भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस शो में बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर आनंदजी विरजी शाह की खास मौजूदगी देखने को मिलेगी. एपिसोड में म्यूजिक कंपोजर सचिन सांघवी की बेटी तनिष्का ने स्टेज पर अपने पिता को सरप्राइज दिया था. स्टेज पर उनके खूबसूरत बॉन्ड को देखकर जिगर भावुक हो गए और तनिष्का द्वारा रिकॉर्ड किए गए पहले गाने ‘लाडकी’ को याद किया, उस वक्त तनिष्का सिर्फ 8 साल की थीं. ‘सा रे गा मा पा’ का प्रसारण जी टीवी पर होता है.

#
#

FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 17:33 IST

[ad_2]
‘सा रे गा मा पा’ कंटेस्टेंट की गायकी पर फिदा गुरु रंधावा, सिंगर ने दे दिया बड़ा ऑफर

#
HMPV हो जाए तो पैनिक होने की बजाय तुरंत करें ये काम, वरना फैल जाएगी बीमारी Health Updates

HMPV हो जाए तो पैनिक होने की बजाय तुरंत करें ये काम, वरना फैल जाएगी बीमारी Health Updates

2025 में Smartphones में होने वाले हैं ये 5 बड़े बदलाव! Today Tech News

2025 में Smartphones में होने वाले हैं ये 5 बड़े बदलाव! Today Tech News