in

साहित्यकार व पत्रकार थे बाबू बालमुकुंद : सत्यवीर Latest Haryana News

साहित्यकार व पत्रकार थे बाबू बालमुकुंद : सत्यवीर  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। आरडीएस पब्लिक गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस पर साहित्यकार बाबू बालमुकुंद गुप्त पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें साहित्यकार सत्यवीर ने कहा कि बाबू बालमुकुंद गुप्त साहित्यकार व कुशल पत्रकार भी थे।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया रहे। विद्यार्थियों ने बाबू बालमुकुंद के बहुआयामी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर रोचक प्रस्तुतियां दीं। प्राचार्य डॉ. यादव ने गुप्त को राष्ट्रीयता का अग्रदूत बताते हुए उनके योगदान को रेखांकित किया। मुख्य वक्ता के तौर पर सत्यवीर नाहड़िया ने गुप्त के पत्रकारिता और साहित्य में योगदान पर प्रकाश डाला। कहा कि बाबू बालमुकुंद साहित्यकार, पत्रकार के साथ कुशल अनुवादक व समीक्षक भी थे। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर सुनीता यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में छात्राओं ने गुप्त और हिंदी दिवस पर अपने विचार और कविताएं प्रस्तुत कीं। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चारु रानी, डॉ. प्रवीण कुमारी, डॉ. सुमित्रा यादव मौजूद रहीं।

इस अवसर पर बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता और साहित्य संरक्षण परिषद की ओर से प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में डॉ. मीनू नारंग, मिथिलेश यादव, डॉ. चेतना मुद्गल, प्रमोद यादव, छात्रा स्नेहा, पुष्पा, प्रिया, सुकेश, एकता, करीना, गोल्डी, नेहा,प्रियंका, मोनिका, नीलम, जिया, मीनाक्षी, परीशा, ममता और पूजा शामिल रहीं। हिंदी विभाग की अध्यक्ष चंद्रकला ने आभार जताया।

[ad_2]
साहित्यकार व पत्रकार थे बाबू बालमुकुंद : सत्यवीर

नैना चौटाला का विवादित बयान, BJP उम्मीदवार को कहा- शक्ल काले नाग जैसी, उससे अच्छा दोमुंहा सांप Haryana News & Updates

नैना चौटाला का विवादित बयान, BJP उम्मीदवार को कहा- शक्ल काले नाग जैसी, उससे अच्छा दोमुंहा सांप Haryana News & Updates

हिंदी भाषा हमारी सांस्कृतिक धरोहर : सुनीता रानी Latest Haryana News

हिंदी भाषा हमारी सांस्कृतिक धरोहर : सुनीता रानी Latest Haryana News