[ad_1]
म्यांमार से बीजिंग लौटाए गए ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे चीनी नागरिक।
बैंकॉक: चीन के लोगों से सावधान हो जाइये, क्योंकि चीनी नागरिक कई देशों में घुसकर आपकी जेब को ऑनलाइन चूना लगा रहे हैं। म्यांमार में ऐसे ही ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम देने वाले चीनियों की गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इसके बाद पूर्वी म्यांमार में ऑनलाइन घोटाला केंद्रों में काम करने वाले 1,000 से अधिक चीनी नागरिकों को हवाई मार्ग से बीजिंग पहुंचाने की शुरुआत बृहस्पतिवार को हुई। म्यांमार ऐसे फ्रॉड को खोजकर बीजिंग वापस भेज रहा है।
इन नागरिकों को म्यांमार से थाइलैंड ले जाया गया और चार्टर्ड (किराये के) विमानों से चीन रवाना किया गया। थाइलैंड, चीन और म्यांमा ने पिछले महीने धोखाधड़ी केंद्रों को बंद करने के लिए समन्वित प्रयास किए हैं, जो प्यार भरी झूठी बातों में फंसाकर, फर्जी निवेश का झांसा देकर और अवैध जुआ योजनाओं के माध्यम से दुनिया भर के लोगों से अरबों डॉलर ठगते थे।
कई देशों में फैले हैं चीनी फ्रॉड नागरिक
अनुमान है कि दक्षिण पूर्व एशिया और अन्य जगहों से सैकड़ों हजारों लोग म्यांमार, कंबोडिया और लाओस में ऐसे केंद्रों पर काम करते हैं, जिनमें से कई लोगों को दूसरी कोई नौकरी देने के झूठे बहाने से भर्ती किया गया था। थाइलैंड के अधिकारियों ने हाल में कहा कि म्यांमा से ऑनलाइन घोटाला केंद्रों से 10,000 लोगों को वापस लाया जा सकता है। अब तक, चीनी नागरिकों को वापस लाने के लिए 16 उड़ानें, या लगभग चार उड़ानें प्रतिदिन निर्धारित की गई हैं जिनके साथ पुलिस होगी। वापसी करने वाले चीनी नागरिकों की अनुमानित 1,041 की बड़ी संख्या के कारण थाइलैंड ने अधिकांश प्रक्रिया और चीन लौटने पर उनकी जांच बीजिंग को करने की अनुमति दे दी है। (एपी)
[ad_2]
सावाधान! कई देशों में चीन लगा रहा ऑनलाइन चूना, म्यांमार से 1000 लोगों को लौटाया – India TV Hindi