[ad_1]
Google Account Privacy and Security Settings: गूगल का इस्तेमाल करना काम को आसान बनाता है. आप अपने गूगल अकाउंट से साइन इन कर दूसरी बेवसाइट और ऐप्स खोलते हैं. वहां से जानकारी लेते हैं, मगर क्या आपको पता है यह बेहद खतरनाक है. इससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. दरअसल हर एक फोन में गूगल मौजूद है. हमें जब भी कभी कुछ भी सर्च करना होता है तो हम गूगल पर सर्च करते हैं. इसके अलावा गूगल की कई तरह की सर्विस हैं, जैसे यूट्यूब, जीमेल आदि. ऐसे में गूगल अकाउंट से लॉग इन करने पर आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा तभी आपकी प्राइवसी और डेटा सुरक्षित रह सकता है. आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं-

विश्वसनीय पोर्टल और एप्स का करें इस्तेमाल
गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे जरूरी है आप जब भी किसी पोर्टल पर लॉग इन करें तो यह जरूर देख लें कि वह विश्वसनीय पोर्टल है. भरोसेमंद पोर्टल पर आपका गूगल अकाउंट सेफ रहता है. अगर कोई पोर्टल या एप आपको नए-नए अपडेट्स नहीं दे रहा तो हो सकता है वो बस आपसे आपकी संवेदनशील जानकारियां ले रहा हो, ऐसे में सावधानी बरतें.
एक से अधिक गूगल अकाउंट
आप आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए एक काम और कर सकते हैं और वो ये है कि आप एक से अधिक गूगल अकाउंट बना सकते हैं. अपने निजी प्रयोग वाले गूगल अकाउंट से किसी भी नई या उन वेबसाइट या ऐप्स पर लॉग इन न करें जिनपर संदेह हो. ऐसे वेबसाइट या ऐप्स पर दूसरे गूगल अकाउंट से लॉग इन करें.
प्राइवेसी सुरक्षित रखने के लिए एक बेहतर तरीका है अपने गूगल अकाउंट का मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेटिंग करना. इसके लिए आप पासवर्ड मैनेजर का भी प्रयोग कर सकते हैं.

इसके अलावा जब आप पासवर्ड बनाएं तो स्पेशल कैरेक्टर के साथ हमेशा मजबूत पासवर्ड क्रिएट करें. आज कई सारे पासवर्ड जेनरेशन टूल्स 1 पासवर्ड, बिटवार्डेन आदि उपलब्ध हैं, जो एक्स्ट्रा सिक्योरिटी ऑफर करते हैं.
[ad_2]
सावधान! Google से कर रहे हैं साइन-इन तो भूलकर भी न करें ये गलती, होगा इतना नुकसान सोच नहीं सकते