in

सावधान! मोबाइल वॉलेट पर भी है स्कैमर्स की नजर, कई तरीकों से हो रहे Scam, खुद को ऐसे रखें सेफ Today Tech News

सावधान! मोबाइल वॉलेट पर भी है स्कैमर्स की नजर, कई तरीकों से हो रहे Scam, खुद को ऐसे रखें सेफ Today Tech News

[ad_1]

Mobile Wallet Scam: पेमेंट ऐप्स आने के बाद अधिकतर लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ही करने लगे हैं. कई लोगों ने अब वॉलेट रखना छोड़ दिया है और ई-वॉलेट या मोबाइल वॉलेट से ही अपना काम चलाते हैं. इन मोबाइल वॉलेट पर स्कैमर्स की भी नजर है. स्कैमर्स कई तरीकों से मोबाइल वॉलेट स्कैम्स को अंजाम देकर आपका पैसा लूट सकते हैं. आइए, इसके अलग-अलग तरीके और बचाव की टिप्स जानते हैं.

इन तरीकों से हो सकता है मोबाइल वॉलेट स्कैम

स्कैमर्स मोबाइल वॉलेट कंपनी के रिप्रजेंटेटिव बनकर आपको ईमेल या मैसेज भेज सकते हैं. इसमें मौजूद लिंक पर क्लिक करते ही असली जैसी दिखने वाली नकली वेबसाइट खुल जाती है. अगर कोई इस वेबसाइट पर लॉग-इन कर लेता है तो उसकी सारी जानकारी स्कैमर्स तक पहुंच जाती है. इसके बाद वो अकाउंट से सारा पैसा उड़ा सकते हैं. इसी तरह वो फोन कॉल के जरिए भी अपनी बातों में उलझाकर जरूरी जानकारी ले सकते हैं या लोगों को मालवेयर इंस्टॉल करने के लिए तैयार कर सकते हैं. नकली ऐप्स के जरिए भी स्कैमर्स मोबाइल वॉलेट से पैसा चुरा सकते हैं. इसके लिए वो असली जैसी दिखने वाली नकली ऐप्स डाउनलोड करवाते हैं. इसमें एंटर की गई सारी जानकारी स्कैमर्स तक पहुंचती हैं. कई बार वो लोगों के परिचित बनकर ट्रांजेक्शन के लिए ऐसी ऐप्स डाउनलोड करने को कहते हैं. 

मोबाइल वॉलेट स्कैम से बचने की टिप्स

  • अनजान लोगों की तरफ से आए मैसेज, ईमेल या SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अटैचमेंट को डाउनलोड करें. इसमें मालवेयर हो सकता है. 
  • अगर कोई मोबाइल वॉलेट कंपनी का रिप्रजेंटेटिव बनकर कॉल कर रहा है तो उसकी पहचान सत्यापित करें. अनजान या संदिग्ध व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी न दें.
  • हमेशा प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें. थर्ड-पार्टी सोर्स से हमेशा सावधान रहें.
  • मोबाइल वॉलेट अकाउंट के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें.
  • मोबाइल वॉलेट ऐप और अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को नियमित तौर पर अपडेट करते रहें.

ये भी पढ़ें-

भारत में भी आ गई OpenAI की यह धांसू सर्विस, आपकी मुश्किलें होंगी आसान, अपने आप पूरे हो जाएंगे कई टास्क

[ad_2]
सावधान! मोबाइल वॉलेट पर भी है स्कैमर्स की नजर, कई तरीकों से हो रहे Scam, खुद को ऐसे रखें सेफ

किसानों-केंद्र के बीच वार्ता आज: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चाैहान शाम को चंडीगढ़ में लेंगे बैठक Chandigarh News Updates

किसानों-केंद्र के बीच वार्ता आज: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चाैहान शाम को चंडीगढ़ में लेंगे बैठक Chandigarh News Updates

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच, प्लेइंग इलेवन में इन्हें मिल सकती है जगह Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच, प्लेइंग इलेवन में इन्हें मिल सकती है जगह Today Sports News