in

सावधान! मोबाइल कवर में 10, 20 या 500 का नोट रखना पड़ सकता है भारी, बन सकता है ब्लास्ट का कारण Today Tech News

सावधान! मोबाइल कवर में 10, 20 या 500 का नोट रखना पड़ सकता है भारी, बन सकता है ब्लास्ट का कारण Today Tech News

[ad_1]

अगर आप भी अपने मोबाइल कवर के अंदर कुछ न कुछ रखने के आदी हैं, तो ये खबर आपके लिए है. बहुत से लोग अपने फोन के पीछे कवर में 10-20 रुपये, जरूरी कागज, सिम कार्ड या पिन जैसी चीजें दबा लेते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर झट से मिल जाएं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये आदत आपके स्मार्टफोन को बम में बदल सकती है?

#

कवर में छुपा खतरा

फोन का लगातार इस्तेमाल, गेमिंग या चार्जिंग के दौरान डिवाइस गर्म होता है ये तो सभी जानते हैं. लेकिन जब आप फोन के कवर में कोई कागज, नोट या प्लास्टिक जैसा कोई सामान रख देते हैं, तो वो गर्मी और ज्यादा बढ़ा देता है. इससे मोबाइल के अंदर का तापमान सामान्य से काफी ऊपर जा सकता है.

फोन की बैटरी अगर ज्यादा गर्म हो जाए तो उसमें विस्फोट होने का खतरा बढ़ जाता है. कई मामलों में देखा गया है कि ओवरहीटिंग की वजह से मोबाइल में ब्लास्ट हो गया और यूजर्स को चोट तक आई है.

बड़ा नुकसान का कारण बन सकता है एक आदत

सोचिए, आपने फोन में सिर्फ एक 10 रुपये का नोट रखा था, लेकिन ब्लास्ट हुआ तो फोन के साथ वो पैसा भी गया और साथ में जरूरी दस्तावेज भी जलकर खाक हो सकते हैं. यानी कुछ सेकंड की लापरवाही से हजारों का नुकसान.

चार्जिंग के दौरान सावधानी जरूरी

अगर आप चार्जिंग के समय फोन का इस्तेमाल करते हैं और साथ ही उसमें कवर के नीचे कुछ दबाकर रखा है, तो खतरा और भी बढ़ जाता है. कई बार मोटा कवर और उसके अंदर रखी चीजें फोन की गर्मी को बाहर निकलने नहीं देती, जिससे हीट बढ़ती जाती है और ब्लास्ट का रिस्क पैदा हो जाता है.

नेटवर्क और चार्जिंग पर भी असर

फोन कवर में पैसे या कार्ड रखने से न सिर्फ हीटिंग का खतरा होता है, बल्कि इससे फोन की सिग्नल कैच करने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है. साथ ही वायरलेस चार्जिंग करने वालों के लिए ये एक बड़ी बाधा बन सकता है.

क्या करें?

अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन सही सलामत और लंबे समय तक चले, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें:

  • फोन कवर के अंदर कोई भी अतिरिक्त चीज न रखें.
  • चार्जिंग के समय फोन को यूज करने से बचें.
  • मोटा कवर लगाने से पहले सोचें कि वो गर्मी को बाहर निकलने देगा या नहीं.
  • वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल करते हैं तो कवर और उसमें रखी चीजों को लेकर सतर्क रहें.

एक छोटी सी आदत, जैसे कि मोबाइल कवर में नोट रखना, कब बड़ा खतरा बन जाए. इसका अंदाजा किसी को नहीं होता. स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, तो उसकी सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है. अगली बार जब आप अपने फोन के पीछे कुछ दबाने लगें, तो एक बार इस खतरे के बारे में जरूर सोचिए.

[ad_2]
सावधान! मोबाइल कवर में 10, 20 या 500 का नोट रखना पड़ सकता है भारी, बन सकता है ब्लास्ट का कारण

Poland’s changing view on Ukrainian refugees ahead of presidential polls Today World News

Poland’s changing view on Ukrainian refugees ahead of presidential polls Today World News

Charkhi Dadri News: केक काटकर मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: केक काटकर मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस Latest Haryana News