in

साल 2024 में कितने श्रद्धालुओं ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन, यहां पढ़ें डिटेल्स – India TV Hindi Politics & News

साल 2024 में कितने श्रद्धालुओं ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन, यहां पढ़ें डिटेल्स – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
साल 2024 में कितने श्रद्धालुओं ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन

हर साल कई तीर्थयात्री 31 दिसंबर को श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाकर साल का अंत करने का फैसला करते हैं। 2024 में भी, दिसंबर के अंत में माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बोर्ड ने पहले कहा था कि वह राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करेगा, जिसमें प्रतिदिन तीर्थयात्रियों की संख्या 50,000 तक सीमित है और कहा था कि नए साल की भीड़ को देखते हुए केवल आरएफआईडी कार्ड वाले भक्तों को ही वैष्णो देवी भवन की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी। 2024 में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में बात करते हुए, एसएमवीडीएसबी के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि 94.83 लाख तीर्थयात्री मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं, जो एक दशक में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। 

कब-कब कितने लोग पहुंचे वैष्णो देवी मंदिर

उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में तीर्थयात्रियों की संख्या 1.04 करोड़ के उच्चतम स्तर को छू गई थी। वर्ष 2013 में तीर्थयात्रियों की संख्या 93.24 लाख से घटकर वर्ष 2014 में 78.03 लाख, वर्ष 2015 में 77.76 लाख तथा वर्ष 2016 में 77.23 लाख रह गई। वर्ष 2017 में यह संख्या बढ़कर 81.78 लाख तथा वर्ष 2018 में 85.87 लाख हो गई तथा वर्ष 2019 में यह संख्या फिर घटकर 79.40 लाख रह गई। रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष लगभग 94.80 लाख तीर्थयात्रियों ने माता वैष्णो देवी जी के दर्शन किए, जो पिछले वर्ष की तुलना में मात्र 42,000 कम है, जब वार्षिक तीर्थयात्री 95.22 लाख थे।

#

तीर्थयात्रा मार्ग पर लगेंगे 200 नए सीसीटीवी कैमरे

अधिकारियों ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित तथा परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित करने के लिए तीर्थयात्रा मार्ग पर 200 नए सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के बीच सुरक्षा चिंताओं को दूर करने और दर्शन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन के बीच नियमित बैठकें हो रही हैं। श्राइन बोर्ड ने साल के अंत में होने वाले त्योहारों के दौरान सभी श्रद्धालुओं के लिए एक सुचारू और सुरक्षित तीर्थयात्रा अनुभव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Latest India News



[ad_2]
साल 2024 में कितने श्रद्धालुओं ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन, यहां पढ़ें डिटेल्स – India TV Hindi

Hisar News: जीजेयू की छात्रा संतोष कौर को मिली 2 लाख रुपये प्रतिमाह की फैलोशिप  Latest Haryana News

Hisar News: जीजेयू की छात्रा संतोष कौर को मिली 2 लाख रुपये प्रतिमाह की फैलोशिप Latest Haryana News

9 घंटे पंजाब बंद से पंजाब सरकार को भारी नुकसान:  सिर्फ GST-VAT का नुकसान 90 करोड़ से ज्यादा का, सोमवार को था किसानों का बंद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

9 घंटे पंजाब बंद से पंजाब सरकार को भारी नुकसान: सिर्फ GST-VAT का नुकसान 90 करोड़ से ज्यादा का, सोमवार को था किसानों का बंद – Chandigarh News Chandigarh News Updates