[ad_1]
नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की रिलीज को 10 साल हो चुके हैं. यह उनकी कामयाब फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. इसमें दीपिका पादुकोण, सोनू सूद, बोमन ईरानी, अभिषेक बच्चन और विवान शाह जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन फराह खान ने किया था. बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस फिल्म को बनने में 9 साल का वक्त लगा था और इसे 7 सुपरस्टार्स के साथ बनाने की प्लानिंग हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन भी शामिल थे. लेकिन जब ‘हैप्पी न्यू ईयर’ रिलीज हुई तो इसकी लगभग पूरी स्टार कास्ट बदल गई थी.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फराह खान ने ‘मैं हूं ना’ (2004) की सक्सेस के बाद ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को बनाने की प्लानिंग की थी. वह अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, जूही चावला, मनीषा कोइराला, अमीषा पटेल, प्रियंका चोपड़ा, रवीना टंडन और जायद खान के साथ फिल्म बनाना चाहती थी. हालांकि, यह फिल्म कॉन्सेप्ट से आगे नहीं बढ़ पाई.
ठंडे बस्ते में चली गई थी फिल्म
साल 2006 में फराह खान ने इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को साइन किया. लेकिन जब ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ठंडे बस्ते में चली गई, तो उन्होंने दीपिका को ‘ओम शांति ओम’ में कास्ट कर लिया. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ अगले 6 साल तक प्रोडक्शन में अटकी रही. इस दौरान फराह ने ‘ओम शांति ओम’ और ‘तीस मार खान’ जैसी फिल्में बनाईं. साल 2009 में शाहरुख और फराह के बीच शिरीष कुंदर के साथ लड़ाई के बाद मनमुटाव हो गया. कई लोगों को लगा कि अब ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म नहीं बन पाएगी. इसके बाद फराह और शाहरुख के बीच साल 2012 में सुलह हो गया और फिर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ पर काम शुरू हुआ.
8 सितारों ने रिजेक्ट की थी फिल्म
उसी साल अक्टूबर तक फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो गई और शाहरुख ने लीड रोल के लिए हामी भर दी. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा को लीड रोल के लिए चुना गया था, लेकिन डेट्स की समस्या की वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. इसके बाद कई अन्य एक्ट्रेसेस पर विचार किया गया, जिनमें सोनाक्षी सिन्हा, असिन, ऐश्वर्या राय बच्चन, परिणीति चोपड़ा और कैटरीना कैफ शामिल थीं. लेकिन बात नहीं बन पाई. आखिर में दीपिका पादुकोण को रोल को लिए सिलेक्ट किया गया. यहां तक कि जॉन अब्राहम और पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. आखिरकार, सोनू सूद को उस रोल में कास्ट किया गया. फिर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग नवंबर 2013 में शुरू हुई.
तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ साल 2014 के अक्टूबर में रिलीज हुई थी और इसने सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिल्म ने 281.94 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया था. दुनियाभर में टोटल कमाई 383.1 करोड़ रुपये हुई थी. यह साल 2014 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.
Tags: Bollywood film, Deepika padukone, Entertainment news., Shah rukh khan, Sonu sood
[ad_2]
साल 2014 की इस फिल्म को 8 सितारों ने किया रिजेक्ट, बनने में लगे 9 साल, बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई से हुई सुपरहिट