in

साल के आखिरी 2 महीनों में 1000 करोड़ से भी ज्यादा कमाएगा ये एक्टर! Latest Entertainment News

साल के आखिरी 2 महीनों में 1000 करोड़ से भी ज्यादा कमाएगा ये एक्टर! Latest Entertainment News

[ad_1]

Baby john New Teaser Out: वरुण धवन की आने वाली एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ का एक टीजर आज रिलीज हुआ है. इस टीजर की खास बात ये है कि फिल्म में वरुण धवन लीड एक्टर हैं, लेकिन इस टीजर में उनकी थोड़ी सी भी झलक नहीं है. झलक फिल्म में ‘बब्बर शेर’ बने जैकी श्रॉफ की है.

टीजर देखते ही फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ चुका है क्योंकि जिस बीजीएम के साथ उनकी खतरनाक झलक दिखाई गई है. वो काबिलेतारीफ है. टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि उनका किरदार लीड विलेन का होने वाला है.

वीडियो में वो एक जेल में दिख रहे हैं जिनके सामने दूसरे कैदी खड़े दिखते हैं. वो उनसे भिड़ते हुए दिखते हैं और खुद को ‘बब्बर शेर’ बोलते हुए भी दिखते हैं. टीजर खत्म होते-होते लोग उनकी बादशाहत मान चुके होते हैं.

जैकी बनेंगे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के एक्टर!
ये साल जैकी श्रॉफ के नाम होने वाला है.  ‘बेबी जॉन’ को ‘पठान’ बनाने वाले डायरेक्टर एटली ने प्रोड्यूस किया है. तो वहीं डायरेक्शन की कमान ‘की’ बनाने वाले कलीस ने संभाली है. जैकी श्रॉफ की बात करें तो जैकी आने वाले दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से जुड़े हैं.

उनकी एक फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हो रही है ‘सिंघम अगेन’. इस फिल्म में भी जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में हैं. ये फिल्म कॉप यूनिवर्स की अगली किस्त है. इस यूनिवर्स की पहले ही सारी फिल्में हिट हो चुकी हैं. ऐसे में इस फिल्म को लेकर जो क्रेज है उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में जुड़ जाएगी.


वहीं ‘बेबी जॉन’ को लेकर भी फैंस एक्साइटेड हैं. एटली की फिल्में वैसे भी पहले बहुत धमाल मचा चुकी हैं. उनकी फिल्म पठान ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ऐसे में वरुण धवन की फिल्म से भी ऐसी ही उम्मीद है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है.

अगर दोनों फिल्में अच्छा कलेक्शन करती हैं, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि जैकी श्रॉफ 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का हिस्सा होने वाले हैं. ये आंकड़ा इतना बड़ा है कि इसके आगे कुछ एक्टर्स को छोड़ दें तो इस साल बाकी कोई एक्टर छू नहीं पाया है. जाहिर है जैकी श्रॉफ के आने वाले कुछ महीने बहुत बेहतरीन होने वाले हैं.

टाइगर श्रॉफ की चमकेगी किस्मत

टाइगर श्रॉफ के पास पिछले कई सालों से कोई बड़ी हिट नहीं है. इस साल उनके पास ‘बड़े मियां छोटे मियां’ थी. इस फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार का भी साथ मिला, लेकिन ये फिल्म औंधे मुंह गिरी. हालांकि, पापा जिस फिल्म का हिस्सा हैं, टाइगर भी उसी फिल्म का हिस्सा हैं. दोनों सिंघम अगेन में नजर आएंगे. पापा जैकी की मदद के साथ हो सकता है बेटे टाइगर का करियर भी रफ्तार पकड़ ले.

‘बेबी जॉन’ के बारे में

फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो है, सिर्फ उसकी ही शूटिंग बाकी है. फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, सान्या मल्होत्रा जैसी कलाकार भी हैं.

और पढ़ें: Jigra Box Office Collection Day 2: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, जानें कितना हुआ कलेक्शन



[ad_2]
साल के आखिरी 2 महीनों में 1000 करोड़ से भी ज्यादा कमाएगा ये एक्टर!

IND vs BAN: टीम इंडिया का रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच, इतने कीर्तिमान बने कि गिनते-गिनते थक जाएंगे आप – India TV Hindi Today Sports News

IND vs BAN: टीम इंडिया का रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच, इतने कीर्तिमान बने कि गिनते-गिनते थक जाएंगे आप – India TV Hindi Today Sports News

Former BJP leader’s Trump event ‘postponed’, following  pushback from party Today World News

Former BJP leader’s Trump event ‘postponed’, following pushback from party Today World News