in

सालों से डर के साये में कर रहे थे काम, अब सरकार ने नगर निगम के 79 कर्मचारियों को दिया ये खास तोहफा, जिसे पाकर खिल उठे इनके चेहरे Haryana News & Updates

सालों से डर के साये में कर रहे थे काम, अब सरकार ने नगर निगम के 79 कर्मचारियों को दिया ये खास तोहफा, जिसे पाकर खिल उठे इनके चेहरे Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Ambala News: अंबाला नगर निगम के 79 कर्मचारियों को सरकार ने जॉब सिक्योरिटी पत्र दिया है. ये कर्मचारी पिछले कई सालों से परमानेंट नहीं थे. इस वजह से इन्हें जॉब जाने का खतरा रहता था.

हाइलाइट्स

  • अम्बाला नगर निगम के 79 कर्मचारियों को मिला जॉब सिक्योरिटी
  • कच्चे कर्मचारी कई सालों से कर रहे थे काम
  • मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी खुशियों की सौगात

अंबाला: अंबाला नगर निगम के 79 कर्मचारियों के लिए आज का दिन खुशियां वाला है, क्योंकि नगर निगम में बीते कई सालों से कच्चे कर्मचारी के रूप में काम कर रहे इन कर्मचारियों को आज इनकी जॉब सिक्योरिटी के प्रमाण पत्र मिल गए हैं. दरअसल, चुनावों के दौरान नेताओं द्वारा किए गए वादे अक्सर चुनावों के बाद दम तोड़ देते हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनावी वादों की परिभाषा बदल डाली है. अंबाला शहर नगर निगम के कर्मचारी भी आज मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ करते नहीं थक रहे.

कच्चे कर्मचारी को मिली जॉब सिक्योरिटी

बता दें कि ये वो कर्मचारी हैं जो बीते कई सालों से नगर निगम में कच्चे कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे और हर समय नौकरी जाने की तलवार इनके सिर पर लटकी रहती थी. लेकिन प्रदेश के मुखिया ने जब अपना वादा पूरा किया, तो इनके चेहरे खिल उठे है, क्योंकि इन कर्मचारियों को HKRN के तहत अब जॉब सिक्योरिटी प्रमाण पत्र मिल गये हैं, जिससे ये सभी 58 साल की उम्र तक नौकरी कर सकेंगे और इन कर्मचारियों को आज पूर्व मंत्री असीम गोयल ने जॉब सिक्योरिटी प्रमाण पत्र वितरित किए.

घर-घर खुशहाली पहुंचा रही नायब सैनी की नीतियां

नगर निगम में कार्यरत 79 कर्मचारियों को पूर्व मंत्री ने एक एक प्रमाण पत्र वितरित किए और जॉब सिक्योरिटी मिलने की बधाई दी. गोयल ने बताया कि पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नई ऊँचाहियों पर पहुंचाया था और अब मुख्यमंत्री नायब सैनी की नायाब नीतियां घर-घर खुशहाली पहुंचा रही हैं. जिस मुद्दे को विपक्ष केवल चुनावी मुद्दा बताता था उस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने विपक्षियों का मुंह बंद करने का काम किया है.

जॉब सिक्योरिटी प्रमाण पत्र मिलने से दौड़ी खुशी की लहर

वहीं जॉब सिक्योरिटी प्रमाण पत्र मिलने के बाद नगर निगम कर्मियों ने खुलकर अपनी खुशी का इजहार किया है. कर्मचारियों ने इस नायाब सौगात के लिए मुख्यमंत्री और पूर्व मन्त्री असीम गोयल का आभार व्यक्त किया. लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए नगर निगम कर्मचारी नवनीत ने बताया कि वह HKRN के तहत नगर निगम में पिछले कई सालों से काम कर रहे है, लेकिन पहल उन्हें अपनी नौकरी को लेकर हर साल एग्रीमेंट बढ़ाना पड़ता था. अब सीएम नायब सिंह सैनी के द्वारा उन्हें 58 साल तक की उम्र तक जॉब सिक्योरिटी प्रमाण पत्र मिल गया है.

इसके लिए वह हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद करते हैं. वहीं इंदु देवी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से नगर निगम में काम कर रही थी,  लेकिन पहले उनकी जॉब की कोई सिक्योरिटी नहीं थी. अब हरियाणा सरकार के द्वारा उन्हें 58 साल की आयु तक जॉब सिक्योरिटी प्रमाण पत्र मिल गया है, जिससे वह आराम से अपना काम कर सकेंगी और परिवार का खर्चा भी आसानी से उठा सकेंगी.

homeharyana

नगर नियम के 79 कर्मचारियों को मिली खुशियां, सरकार ने दी जॉब सिक्योरिटी

[ad_2]

ललित मोदी को ₹10.65 करोड़ के जुर्माने से राहत नहीं:  सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज; ED ने 2009 में IPL शिफ्ट कराने पर फाइन लगाया था Today Sports News

ललित मोदी को ₹10.65 करोड़ के जुर्माने से राहत नहीं: सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज; ED ने 2009 में IPL शिफ्ट कराने पर फाइन लगाया था Today Sports News

ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले कन्फर्म होगा टिकट:  अभी 4 घंटे पहले चार्ट बनने पर पता चलता है; रेलवे देशभर में लागू करेगा नियम Business News & Hub

ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले कन्फर्म होगा टिकट: अभी 4 घंटे पहले चार्ट बनने पर पता चलता है; रेलवे देशभर में लागू करेगा नियम Business News & Hub