{“_id”:”67a6f126e384c43b3804285d”,”slug”:”reality-of-awareness-campaign-run-under-national-tb-eradication-program-2025-02-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सारे दावे हवा हवाई: चंडीगढ़ में निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पंजीकृत हजारों लाभार्थी लाभ से वंचित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
टीबी – फोटो : ani
विस्तार
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातार कार्यक्रम कर रहा है। हर तरह से अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कार्यक्रम की सफलता से जुड़ी हकीकत बिल्कुल अलग है।
Trending Videos
स्थिति यह है कि सरकार की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चलाई जा रही विभिन्न आर्थिक योजनाओं के लाभार्थियों को विभाग लाभ से वंचित किए हुए हैं। इस हकीकत की पुष्टि सेंट्रल ऑडिट की रिपोर्ट में हुई है। इसमें बताया गया है कि नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत रिकॉर्ड जांच में यह पाया गया है कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन प्रोग्राम के अंतर्गत मरीज को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत मिलने वाले आर्थिक लाभ के साथ मरीजों से जुड़ी जानकारी देने वाले सहयोगियों को मिलने वाले पैसे का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत आधार का उपयोग करते हुए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण भारत सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन रणनीति के अनुरूप सभी टीबी रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था।
[ad_2]
सारे दावे हवा हवाई: निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पंजीकृत हजारों लाभार्थी लाभ से वंचित, टीबी के मरीजों को हकीकत में फायदा नहीं