[ad_1]
टेलीमार्केटिंग कंपनियों से आने वाली कॉल्स और मैसेजेज से सारे मोबाइल यूजर्स परेशान हैं. जब आप कोई जरूरी काम छोड़कर कॉल्स उठाते हैं और पता चलता है कि यह स्पैम कॉल है तो बहुत गुस्सा आता है. इस स्थिति से बचने के एक आसान तरीका उपलब्ध है. आप एक मैसेज भेजकर ऐसी सभी कॉल्स और मैसेज से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना नंबर डू नॉट डिस्टर्ब (DND) रजिस्ट्री में रजिस्टर करवाना होगा. इसके बाद आपके पास ऐसे कॉल्स और मैसेज आने बंद हो जाएंगे.
क्या है तरीका?
आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर टेलीमार्केटिंग कंपनियों से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा आप मैसेजेज को भी ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां DND सेक्शन में जाएं और अपना नंबर एंटर करें. इस पर आए OTP को भरें और प्रमोशनल कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक कर दें. अगर आप जियो यूजर हैं तो ऐप से भी यह काम कर सकते हैं.
SMS से ऐसे करें ब्लॉक
अगर आप वेबसाइट या ऐप के जरिए DND एक्टिवेट नहीं करना चाहते हैं तो SMS भी एक तरीका है. इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से START 0 लिखकर 1909 पर मैसेज भेज दें. इसके बाद भी अगर आपके पास कोई स्पैम या मार्केटिंग कॉल आती है तो मैसेज में UCC, कॉलर, डेट/मंथ लिखकर मैसेज कर दें. कॉलर की जगह वह नंबर लिखें, जिससे आपको कॉल आई है.
फोन से भी करवा सकते हैं ब्लॉक
अगर आपको वेबसाइट या SMS के जरिए स्पैम कॉल को ब्लॉक करना झंझट लगता है तो सिर्फ फोन कॉल कर भी आप यह काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1909 नंबर पर फोन करना है. कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और कुछ ही देर में आपके नंबर पर DND एक्टिवेट हो जाएगा, जिसके बाद स्पैम कॉल और मैसेज बंद हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, एक्सपर्ट्स ने बताए खतरे
[ad_2]
सारी स्पैम कॉल और मैसेज से छुटकारा दिला देगा यह नंबर, बस करना होगा यह काम