in

सारा खान ने हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की: लिखा- कुबूल है से सात फेरे तक; कृष पाठक संग अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की थी Latest Entertainment News

सारा खान ने हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की:  लिखा- कुबूल है से सात फेरे तक; कृष पाठक संग अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की थी Latest Entertainment News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस सारा खान एक फिर बार अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। सारा ने कृष पाठक संग कोर्ट मैरिज करने के बाद अब हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की है। एक्ट्रेस ने दोनों ही शादियों की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘कुबूल है से सात फेरे तक…हमारे प्यार ने अपनी कहानी खुद लिखी और हम दोनों की दुनिया ने हां कह दिया।’

सारा दुल्हन के जोड़े में काफी सुंदर लग रही हैं। जहां हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के लिए एक्ट्रेस ने लाल रंग का लंहगा पहना है। वहीं, निकाह के लिए वो गोल्डन रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं। सारा की इस नई जर्नी पर इंडस्ट्री और फैंस से उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं।

सारा कृष से चार साल बड़ी हैं।

सारा कृष से चार साल बड़ी हैं।

इससे पहले 6 अक्टूबर में सारा ने एक्टर-प्रोड्यूसर कृष पाठक संग रजिस्टर्ड मैरिज की थी। दोनों ने फैमिली और करीबियों के बीच अपनी शादी को रजिस्टर किया था। उस वक्त कपल ने कहा था कि अब दिसंबर में ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन करेंगे।

सारा ने जब कृष संग अपनी शादी का ऐलान किया, तब उन्होंने बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से सारा को ऑनलाइन ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। बाद में एक्ट्रेस ने वीडियो बनाकर ट्रोलर्स को फटकार लगाई थी।

कृष रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे हैं।

कृष रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे हैं।

बता दें कि कृष से सारा की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने एक्टर अली मर्चेंट से बिग बॉस-4 के घर में शादी की थी। लेकिन शादी के दो महीने के अंदर ही दोनों ने तलाक ले लिया था।

अली ने रियलिटी शो ‘सच का सामना’ के एक एपिसोड में कहा कि उन्होंने पब्लिसिटी के लिए सारा से शादी की थी और उनसे शादी करना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। साल 2023 में अली ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी से शादी कर ली थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सारा खान ने हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की: लिखा- कुबूल है से सात फेरे तक; कृष पाठक संग अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की थी

U.S. team led by deputy USTR Switzer to visit India from  December 10-12 to discuss tariffs Business News & Hub

U.S. team led by deputy USTR Switzer to visit India from December 10-12 to discuss tariffs Business News & Hub

Sudanese paramilitary drone attack kills 50, including 33 children in Kordofan, doctor group says Today World News

Sudanese paramilitary drone attack kills 50, including 33 children in Kordofan, doctor group says Today World News