सामाजिक संगठनों ने की शहर को प्लास्टिक मुक्त करने की मांग


निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपते विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि। संवाद

निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपते विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि। संवाद
– फोटो : Sonipat

ख़बर सुनें

समाज न्यायिक महासंघ, सारथी जन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, मां भारती रक्तवाहिनी संस्था, समाज कल्याण शिक्षा समिति एवं सोनीपत विकास मंच के प्रतिनिधियों ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने शहर को पूरी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 उत्पादों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए पॉलिथीन हानिकारक बन रही है। शादियों, भंडारों व अन्य आयोजनों में इन प्लास्टिक उत्पादों का बड़े स्तर पर प्रयोग होता है। उचित निपटान न होने से सिंगल यूज प्लास्टिक नालों, सीवर और ड्रेन में फेंक दिया जाता है। इससे पानी की निकासी रुक जाती है। शहर में लगभग 20 प्रतिशत प्लास्टिक कचरा होता है, जिसका पुनर्चक्रण और निपटान करना चुनौती बना हुआ है। उन्होंने निगम आयुक्त से अनुरोध किया कि निगम की ओर से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस दौरान समाज न्यायिक महासंघ के संयोजक सतपाल सिंह अहलावत, संघ के अध्यक्ष आंनद कुमार, महासचिव प्रेम गौतम, राहुल गुलिया, साहब सिंह आदि मौजूद रहे।

समाज न्यायिक महासंघ, सारथी जन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, मां भारती रक्तवाहिनी संस्था, समाज कल्याण शिक्षा समिति एवं सोनीपत विकास मंच के प्रतिनिधियों ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने शहर को पूरी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 उत्पादों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए पॉलिथीन हानिकारक बन रही है। शादियों, भंडारों व अन्य आयोजनों में इन प्लास्टिक उत्पादों का बड़े स्तर पर प्रयोग होता है। उचित निपटान न होने से सिंगल यूज प्लास्टिक नालों, सीवर और ड्रेन में फेंक दिया जाता है। इससे पानी की निकासी रुक जाती है। शहर में लगभग 20 प्रतिशत प्लास्टिक कचरा होता है, जिसका पुनर्चक्रण और निपटान करना चुनौती बना हुआ है। उन्होंने निगम आयुक्त से अनुरोध किया कि निगम की ओर से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस दौरान समाज न्यायिक महासंघ के संयोजक सतपाल सिंह अहलावत, संघ के अध्यक्ष आंनद कुमार, महासचिव प्रेम गौतम, राहुल गुलिया, साहब सिंह आदि मौजूद रहे।

.


What do you think?

टेस्ला इलेक्ट्रिक कारें अब गड्ढों को स्कैन कर सकती हैं, नुकसान से बचने के लिए अनुकूली निलंबन

​​​कन्हैयालाल के हत्यारों का चार घंटे तक किया पीछा, दौड़ाई 30 KM तक बाइक, गांव के नौजवानों पर आपको भी होगा गर्व