in

सामाजिक कार्यों के लिए बढ़-चढ़कर दान करना हमारी संस्कृति : मुख्यमंत्री Latest Haryana News

सामाजिक कार्यों के लिए बढ़-चढ़कर दान करना हमारी संस्कृति : मुख्यमंत्री  Latest Haryana News

[ad_1]

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में जाट कल्याण सभा के भवन का किया शिलान्यास, एच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी की घोषणा

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सामाजिक कार्यों को लेकर हमारे समाज की संस्कृति रही है। जब भी अच्छे उद्देश्य और सामूहिकता के भाव के साथ कोई कार्य आरंभ किया जाए तो समाज आगे आकर बढ़ चढ़कर दान करता है। उन्होंने यह बात रविवार को सेक्टर 10 स्थित एक निजी स्कूल में जाट कल्याण सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जाट कल्याण सभा के भवन का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने जाट कल्याण सभा को अपने एच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

नायब सिंह सैनी ने जाट कल्याण सभा को बधाई देते हुए कहा कि यह भवन समाज के सभी वर्गों के लिए काम आएगा। साथ ही न केवल स्थानीय लोगों बल्कि दूरदराज से आने वालों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। इस भवन की आधारशिला रखने का यह अवसर बड़ी खुशी का दिन भी है। जाट कल्याण सभा द्वारा भवन की पार्किंग के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार इस मांग को पूरा करवाने की बात कही।

हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़ करें भागीदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया है ताकि हम खुली हवा में सांस ले सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को हर घर तिरंगा लहराने का आह्वान भी किया है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए हम सबको इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए।

#

पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाकर उसकी परवरिश करें

नायब सिंह सैनी ने कम होती हरियाली और बढ़ते तापमान पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी उद्देश्य को लेकर एक पेड़ मां के नाम की मुहिम भी आरंभ की है। मुहिम के साथ जुड़कर हम सबको यह संकल्प अवश्य लेना चाहिए कि हम अपने घर, साथ लगते पार्क या सड़क के किनारे पेड़ अवश्य लगाए और परवरिश करें। वन विभाग के माध्यम से इस उद्देश्य को लेकर पौधे आपको उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

अच्छे उद्देश्य को लेकर संस्था को आगे बढ़ाए : धर्मबीर सिंह

भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि कोई भी संस्थान तभी लंबा चलता है जब उसको आगे बढ़ाने के लिए उद्देश्य अच्छे हो। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और डीएवी जैसे संगठन इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है। सांसद ने इस दौरान भवन निर्माण में 21 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा भी की। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि जाट कल्याण सभा ने दिल्ली एनसीआर में सबसे बड़ा जाट भवन बनाने की जिम्मेदारी ली है।

सामाजिक समरसता का बनेगा अनुपम उदाहरण : धनखड़

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भवन का निर्माण भले ही जाट कल्याण सभा द्वारा करवाया जा रहा है। यह भवन 36 बिरादरी के लोगों के लिए सदैव खुला रहेगा। भवन के निर्माण में वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण तथा खेल मंत्री संजय सिंह ने भी पांच लाख रुपये और अन्य लोगों ने भी वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर वीरेंद्र बढख़ालसा, कमल यादव,उषा प्रियदर्शी, मनीष गाडौली, प्रीतम सिंह, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, एडीसी हितेश कुमार मीणा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

#

[ad_2]
सामाजिक कार्यों के लिए बढ़-चढ़कर दान करना हमारी संस्कृति : मुख्यमंत्री

बीजेपी सरकार को हटाने का लोगों ने बना लिया है मन : दीपेंद्र  Latest Haryana News

बीजेपी सरकार को हटाने का लोगों ने बना लिया है मन : दीपेंद्र Latest Haryana News

Gurugram News: बाइक को 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया ट्रक चालक, दो युवकों की मौत  Latest Haryana News

Gurugram News: बाइक को 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया ट्रक चालक, दो युवकों की मौत Latest Haryana News