in

साधारण बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 227 और निफ्टी 86 अंक उछला – India TV Hindi Business News & Hub

साधारण बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 227 और निफ्टी 86 अंक उछला – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:PTI शेयर बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला

Share Market Closing 30th January, 2025: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मामलूी बढ़त के साथ हरे निशान में खुला शेयर बाजार आज कई बार अपने रंग बदलता हुआ नजर आया और अंत में बढ़त के साथ हरे निशान में ही बंद हुआ। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 226.85 अंकों (0.30%) की बढ़त के साथ 76,759.81 अंकों पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 86.40 अंकों (0.37%) की बढ़त के साथ 23,249.50 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि बुधवार को शेयर बाजार शानदार रिकवरी के साथ बंद हुए था।

टाटा मोटर्स के शेयरों में विनाशकारी गिरावट

गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि बाकी की 12 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की भी 50 में से 35 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में और बाकी की 15 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा 2.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा 7.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 700 रुपये के भाव से नीचे आकर बंद हुए।

हरे निशान में बंद हुए इन कंपनियों के शेयर

सेंसेक्स में शामिल बाकी कंपनियों में आज पावरग्रिड के शेयर 2.59 पर्सेंट, बजाज फाइनेंस 2.36 पर्सेंट, नेस्ले इंडिया 2.15 पर्सेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.63 पर्सेंट, एशियन पेंट्स 1.57 पर्सेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.53 पर्सेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.44 पर्सेंट, इंडसइंड बैंक 1.22 पर्सेंट, एचडीएफसी बैंक 0.89 पर्सेंट, आईटीसी 0.74 पर्सेंट, एनटीपीसी 0.59 पर्सेंट, आईसीआईसीआई बैंक 0.53 पर्सेंट, भारतीय स्टेट बैंक 0.46 पर्सेंट, टाटा स्टील 0.27 पर्सेंट, एक्सिस बैंक 0.25 पर्सेंट, मारुति सुजुकी 0.20 पर्सेंट और टीसीएस के शेयर 0.04 पर्सेंट की तेजी के साथ बंद हुए।

गुरुवार को नुकसान के साथ बंद हुए ये शेयर

कल 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद होने के बाद आईटीसी होटल्स के शेयर आज एक बार फिर 4.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा बजाज फिनसर्व 2.12 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.86 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.79 प्रतिशत, जोमैटो 1.66 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.01 प्रतिशत, लार्सन एंड टु्ब्रो 0.85 प्रतिशत, इंफोसिस 0.58 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.20 प्रतिशत, टाइटन 0.14 प्रतिशत और सनफार्मा के शेयर 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

Latest Business News



[ad_2]
साधारण बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 227 और निफ्टी 86 अंक उछला – India TV Hindi

Japanese automaker Nissan says it plans job and production cuts in the U.S. Business News & Hub

Japanese automaker Nissan says it plans job and production cuts in the U.S. Business News & Hub

Here are some of deadliest plane crashes in U.S. history Today World News

Here are some of deadliest plane crashes in U.S. history Today World News