[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Satwik Chirag Enter Semifinals, Assure India A World Championships Medal
सत्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
पेरिस में चल रही BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की जोड़ी आरोन चिया और सोह वुई यिक को सीधे गेम में 21-12, 21-19 से हराया।
इस जीत के साथ भारतीय जोड़ी ने न केवल अपनी पेरिस ओलिंपिक 2024 क्वार्टरफाइनल हार का बदला लिया, बल्कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना दूसरा मेडल भी सुनिश्चित कर लिया है।
इससे पहले उन्होंने 2022 टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उस समय उन्हें सेमीफाइनल में यही मलेशियाई जोड़ी हराकर फाइनल की दौड़ से बाहर कर चुकी थी। सत्विक-चिराग की इस जीत से भारत की 2011 से अब तक हर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने की परंपरा भी कायम रही।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पेरिस ओलिंपिक 2024 क्वार्टरफाइनल हार का बदला लिया।
वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी ने मैच की शुरुआत शानदार अंदाज में की। पहले गेम में लंबी और फ्लैट रैलियों में अंक हासिल करते हुए उन्होंने 11-6 की बढ़त बना ली। मलेशियाई जोड़ी इस अंतर को पाटने में नाकाम रही और सात्विक-चिराग ने पहला गेम आसानी से 21-12 से जीत लिया।
दूसरे गेम में मेलेशियाई सोह वुई यिक कई बार बैकहैंड पर नेट में फंसे दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और मलेशियाई जोड़ी को बैक कोर्ट में धकेल दिया। सोह वुई यिक कई बार बैकहैंड पर नेट में फंस गए, जिससे भारतीय जोड़ी को फायदा हुआ। मध्य-गेम अंतराल तक सात्विक और चिराग 17-11 से आगे थे। लेकिन इसके बाद मलेशियाई जोड़ी ने वापसी की कोशिश की और फ्लैट शॉट्स और नेट के पास खेलकर स्कोर को 19-19 पर बराबर कर दिया।
हालांकि, भारतीय जोड़ी ने दबाव में शानदार खेल दिखाया और आखिरी के निर्णायक अंक जीतकर गेम 21-19 से अपने नाम किया। यह मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ उनकी 15 मुकाबलों में केवल चौथी जीत थी, जो उनकी इस उपलब्धि को और खास बनाती है।
सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी से भिड़ेंगे अब सात्विक और चिराग शनिवार को सेमीफाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज चीन की जोड़ी ली यियु और बो यांग चेन से भिड़ेंगे।
________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
पीवी सिंधु बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हुई:क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया की वार्डानी ने हराया; मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव-तनिषा की जोड़ी भी हारी

डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं। पेरिस में खेले गए क्वार्टर फाइनल में उन्हें इंडोनेशिया की युवा खिलाड़ी पुत्री कुसुमा वार्डानी ने 21-14, 13-21, 21-16 से हरा दिया। वहीं मिक्सड डबल इवेंट में भी भारत की चुनौती समाप्त हो गई। भारतीय जोड़ी ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो को मलेशियाई जोड़ी ने हराया। पूरी खबर
[ad_2]
सात्विक-चिराग की जोड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में: क्वार्टर फाइनल में मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया-सोह वुई यिक को हराया; दूसरा मेडल तय