सुजलॉन ने कारोबारी साल 2026 में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. रेवेन्यू, EBITDA और PAT क्रमशः 84 परसेंट, 145 परसेंट और 166 परसेंट बढ़कर क्रमशः 38.7 अरब, 7.2 अरब और 5.6 अरब रुपये तक पहुंच गया. सुजलॉन एनर्जी के शेयर में भले ही पिछले एक साल में 14 परसेंट की गिरावट आई है, लेकिन बीते पांच सालों में इसमें 2009 परसेंट की तेजी भी आई है.
मजबूत होगी देश की वायु सेना, HAL की अमेरिकी कंपनी के साथ डील; तेजस Mk1A के लिए इंजन की होगी सप्लाई
Source: https://www.abplive.com/business/experts-are-positive-on-renewable-sector-company-suzlon-energy-stock-raising-their-target-price-3040491

