in

साजिश को लेकर सतर्क हुआ रेलवे, पटरियों पर सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाई – India TV Hindi Politics & News

साजिश को लेकर सतर्क हुआ रेलवे, पटरियों पर सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाई – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
रेलवे ने पटरियों पर सुरक्षा बढ़ाई।

बीते 17 अगस्त को अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस  कानपुर और भीमसेन जंक्शन के बीच पटरी से उतर गई थी। बाद में रेलवे को पता लगा था कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कथित तौर पर पटरियों पर रखी गई भारी वस्तु से टकराने के बाद ये हादसा हुआ था। अब इस घटना को ध्यान में रखते हुए और किसी भी तरह की साजिश से सतर्क रहने के लिए रेलवे ने पटरियों पर गश्त को बढ़ाने का फैसला किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

AI के प्रयोग पर भी हो रहा विचार

जानकारी की मुताबिक, रेलवे मंत्रालय चौबीसों घंटे पटरियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए विभिन्न AI आधारित समाधानों पर भी विचार कर रहा है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि आरपीएफ के साथ-साथ पटरियों का रखरखाव करने वाले कर्मी पूरे वर्ष नियमित अंतराल पर दिन और रात में गश्त करते हैं और साबरमती एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद वे और अधिक सतर्क हो गए हैं। 

रात्रि गश्त शुरू की गई

एक रेलवे अधिकारी ने बताया है कि बोर्ड समय-समय पर निर्देश देता है कि पूरे साल पटरियों की 24 घंटे गश्त की जाए। हालांकि, जमीनी रिपोर्ट से पता चलता है कि पटरियों की देखरेख करने वाले कर्मियों की कमी के कारण पूरे वर्ष रात्रि गश्त नहीं की जाती है। साबरमती एक्सप्रेस दुर्घटना के बारे में भी एक अधिकारी ने बताया है कि इस घटना से पहले रात्रि गश्त नहीं की जाती थी, हालांकि अब इसे शुरू कर दिया गया है। 

पटरी पर जानबूझकर भारी चीज को रखा गया?

रेलवे की ओर से इस बात को लेकर भी जांच की जा रही है कि क्या रेल परिचालन को बाधित करने के लिए पटरी पर जानबूझकर भारी चीज को रखा गया था। रेलवे के अधिकारी ने बताया है कि रात्रि गश्त का प्रावधान प्रतिकूल मौसम की स्थिति में रेल की पटरियों के रखरखाव के उद्देश्य से होता है न कि असामाजिक गतिविधियों से इसे सुरक्षित करने के उद्देश्य से। (इनपुट: भाषा)

#

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के क्षेत्र में घुस गया भारत का ड्रोन, सेना ने दी घटना की जानकारी

ISRO ने दुनिया को दिया तोहफा, सार्वजनिक किया चंद्रयान-3 मिशन का डाटा

Latest India News



[ad_2]
साजिश को लेकर सतर्क हुआ रेलवे, पटरियों पर सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाई – India TV Hindi

Baby girl among 10 migrants dead in Balkan river tragedy Today World News

Baby girl among 10 migrants dead in Balkan river tragedy Today World News

नीली बत्ती लगाकर कार में घूम रही थीं दो महिलाएं, पुलिस ने घेरा तो बोलीं – ‘CM फ्लाइंग टीम से हैं’, फिर जो हुआ Latest Haryana News

नीली बत्ती लगाकर कार में घूम रही थीं दो महिलाएं, पुलिस ने घेरा तो बोलीं – ‘CM फ्लाइंग टीम से हैं’, फिर जो हुआ Latest Haryana News