[ad_1]
Agency:पीटीआई

Last Updated:
KP Choudhary Passes Away: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ से इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बनाने वाले फिल्ममेकर केपी चौधरी का निधन हो गया है. उन्होंने गोवा के एक गांव में घर किराए पर लिया था, जहां सोम…और पढ़ें
नहीं रहे साउथ के फिल्म निर्माता केपी चौधरी.
हाइलाइट्स
- फिल्ममेकर केपी चौधरी का गोवा में निधन.
- रजनीकांत की ‘कबाली’ से मिली थी पहचान.
- पुलिस ने सिओलिम गांव में शव बरामद किया.
नई दिल्ली. तेलुगू फिल्म निर्माता केपी चौधरी सोमवार को गोवा के एक गांव में किराए के मकान में मृत मिले. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने संवाददाताओं को बताया कि तेलुगू में रजनीकांत अभिनीत ‘कबाली’ के लिए जाने जाने वाले 44 साल के केपी चौधरी का शव सिओलिम गांव में किराए के घर में फंदे से लटका हुआ मिला.

उन्होंने बताया कि अंजुना थाने की सिओलिम चौकी को मौत की सूचना मिली और आगे की जांच जारी है. अधिकारी ने कहा, ‘उचित समय पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.’ बता दें, ‘साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम’ ने साल 2023 में मादक पदार्थ मामले में केपी चौधरी को गिरफ्तार किया था.
New Delhi,Delhi
February 03, 2025, 17:39 IST
[ad_2]
साउथ फिल्म मेकर केपी चौधरी का निधन, गोवा के एक घर में मिला शव, रजनीकांत की ‘कबाली’ से मिली थी पहचान