[ad_1]
पंजाब सीएम भगवंत मान सियोल कोरियन पंजाब सिमरन कौर व उसके पति से मिलते हुए।
पंजाब CM भगवंत मान अपने मिशन इन्वेस्टमेंट के तहत आज साउथ कोरिया पहुंचे हैं। सियोल में उनकी मुलाकात भारत के राजदूत गौ रंगलाल दास से हुई है। इस दौरान वह भादसों (पटियाला) पंजाब की बहू साउथ सिमरन कौर व उनके पति से मिले। सिमरन कौर कोरियन पंजाबन से सोशल मी
.
सीएम का कोरिया में दो दिन का प्रोग्राम है। उनकी इस दौरान उनसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही पंजाब और साउथ कोरिया के बीच व्यापार बढ़ाने और निवेश को लेकर भी विशेष जोर दिया गया।
सीएम और कोरियन पंजाबन की मुलाकात को तीन प्वाइंट में समझे –
1. सिमरन ने सीएम भगवंत मान को कहा कि वह पंजाब की बहू रानी सिमरन कौर है। वैसे तो उसका नाम रिंजी किम है। कोरियन है। कोरियन पंजाबन है। उसका पति पंजाबी है। फिर उसके पति ने कहा कि हमें मिले हुए करीब 20 साल हो गए हैं। 18 साल शादी को हो गए हैं। सिमरन ने कहा कि मुझे आपसे यहां मिलकर बहुत अच्छा लगा। वह पंजाबी में सारी बातें कर रही थी।
2. इस पर सीएम ने कहा कि आपने पंजाबी कहां से सीखी। इस पर उसने जवाब दिया कि उसके सास–ससुर ने उसे पंजाबी सिखाई है। उसने सीएम को बताया कि सास, ससुर, पति सब मुझे पता है। फिर सीएम ने कहा कि देवरानी जठानी। इस बीच एक शख्स ने कहा कि यह प्योर पंजाबी में बोलती है।
3. सिमनर ने सीएम को बताया कि वह वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करती है। सबको यूट्यूब पर दिखाती है। उसे मिलकर काफी अच्छा लगा। जिक्रयोग है कि यह कपल सोशल मीडिया पर काफी फेमस है।
साउथ कोरिया में सीएम मान व अन्य।
10 दिन के विदेश दौरे पर हैं
सीएम भगवंत मान 10 दिन के विदेश दौरे पर हैं। उनके साथ पंजाब के उद्योगपति संजीव गुप्ता, चीफ सेक्रेटरी KAP सिन्हा और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन से जुडे़ हुए सीनियर अधिकारी भी दौरे पर गए हैं। इस दौरे का लक्ष्य पंजाब में निवेश को बढ़ाना देना है।
सरकार अगले साल में मार्च महीने में प्रोग्रेसिव पंजाब बिजनेस समिट आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इसमें पंजाब में निवेश के लिए कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। कई कंपनियां यहां आ रही हैं। अब तक पंजाब में टाटा स्टील जैसी कई नामी कंपनियां निवेश कर चुकी है।

जापान के दौरे दौरान सीएम की उपस्थिति में एमओयू होते हुए।
जापानी कंपनियों ने निवेश में दिखाई रुचि
इससे पहले जापान दौरे के चौथे दिन रोड शो किया गया। इस रोड शो में जापानी कंपनियों ने भाग लिया और प्रदेश में निवेश करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। सीएम मान ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हमारे युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना और निवेशकों के लिए एक स्थिर तथा विश्वसनीय वातावरण तैयार करना है।
इस मौके बताया गया कि इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के ग्राउंडेड निवेश पहले ही सुरक्षित किए जा चुके हैं। इस दौरान भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनका संकल्प सरल और स्पष्ट है नीति में स्थिरता, निर्णय लेने में गति और निवेशकों के समय व विश्वास का सम्मान करने वाली शासन प्रणाली प्रदान करके पंजाब को वैश्विक उद्योग के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाना।
[ad_2]
साउथ कोरिया में CM मान कोरियन पंजाबन से मिले: बोली- पति पंजाबी, सांस-ससुर से सीखी बोली, 18 साल पहले हुई शादी – Chandigarh News
