in

साउथ कोरिया में 14 दिन में 3 राष्ट्रपति: इमरजेंसी की कोशिशों के बाद महाभियोग से हटाए गए 2 प्रेसिडेंट, अब वित्तमंत्री को मिली जिम्मेदारी Today World News

साउथ कोरिया में 14 दिन में 3 राष्ट्रपति:  इमरजेंसी की कोशिशों के बाद महाभियोग से हटाए गए 2 प्रेसिडेंट, अब वित्तमंत्री को मिली जिम्मेदारी Today World News

[ad_1]

सियोल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ कोरिया की संसद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू को महाभियोग चलाकर पद से हटा दिया गया। उन्हें हटाने के पक्ष में 192 वोट पड़े, जबकि इसके लिए 151 वोटों की जरूरत थी।

प्रस्ताव के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा क्योंकि सत्ताधारी पार्टी ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया। अब वित्त मंत्री चोई सांग-मोक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालेंगे।

यून सुक योल ने 3 दिसंबर को देश में मार्शल लॉ लगा दिया था। हालांकि विपक्ष की कोशिशों से यह सिर्फ 6 घंटे के लिए ही लागू रह पाया। विपक्षी पार्टी ने संसद में वोटिंग के जरिए मार्शल लॉ प्रस्ताव को अवैध घोषित कर दिया था।

इसके बाद साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ महाभियोग चलाकर हटा दिया गया था। इसके बाद 14 दिसंबर को हान डक-सू को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था, लेकिन वे इस पद पर सिर्फ 13 दिन ही रह पाए।

साउथ कोरिया में कार्यवाहक राष्ट्रपति को हटाए जाने से जुड़ी तस्वीरें…

साउथ कोरिया के वित्त मंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक

साउथ कोरिया के वित्त मंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक

स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन करते सत्ताधारी पार्टी के सांसद।

स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन करते सत्ताधारी पार्टी के सांसद।

कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग वोटिंग का बहिष्कार करते सत्ताधारी पार्टी के सांसद।

कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग वोटिंग का बहिष्कार करते सत्ताधारी पार्टी के सांसद।

साउथ कोरिया के स्पीकर वू वोन सिक महाभियोग प्रस्ताव के दौरान वोटिंग करते हुए।

साउथ कोरिया के स्पीकर वू वोन सिक महाभियोग प्रस्ताव के दौरान वोटिंग करते हुए।

कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग के सफल होने की घोषणा करते स्पीकर।

कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग के सफल होने की घोषणा करते स्पीकर।

कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव क्यों लाया गया? साउथ कोरिया में आपातकाल लगाने वाले यून सुक योल को महाभियोग चलाकर पद से हटा दिया गया है। हालांकि उन्हें पूरी तरह पद से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट के 9 में से 6 जज अगर उनके पक्ष में फैसला सुनाते हैं तो वे फिर से देश के अलगे राष्ट्रपति बन जाएंगे।

इसमें समस्या यह है कि अभी साउथ कोरिया के सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ 6 जज हैं। ऐसे में एक जज भी यून सुक योल के पक्ष में वोटिंग कर उन्हें फिर से देश का राष्ट्रपति बना सकता है। यही वजह है कि विपक्षी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में खाली हुए 3 सीटों को भरना चाहती है, लेकिन कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने इससे इनकार कर दिया।

हान डक-सू 13 दिन ही कार्यवाहक राष्ट्रपति के पद पर रह सके।

हान डक-सू 13 दिन ही कार्यवाहक राष्ट्रपति के पद पर रह सके।

#

राष्ट्रपति योल को मार्शल लॉ लगाने की जरूरत क्यों पड़ी थी? दक्षिण कोरिया की संसद में कुल 300 सीटें हैं। इस साल की शुरुआत में हुए चुनाव में जनता ने विपक्षी पार्टी DPK को भारी जनादेश दिया था। सत्ताधारी पीपुल पावर को सिर्फ 108 सीटें मिलीं, जबकि विपक्षी पार्टी DPK को 170 सीटें मिलीं। बहुमत में होने की वजह से विपक्षी DPK, राष्ट्रपति सरकार के कामकाज में ज्यादा दखल दे रही थी, और वे अपने एजेंडे के मुताबिक काम नहीं कर पा रहे थे।

राष्ट्रपति योल ने 2022 में मामूली अंतर से चुनाव जीता था। इसके बाद से उनकी लोकप्रियता घटती चली गई। उनकी पत्नी के कई विवादों में फंसने की वजह से भी उनकी इमेज पर असर पड़ा। फिलहाल राष्ट्रपति की लोकप्रियता 17% के करीब है, जो कि देश के तमाम राष्ट्रपतियों में सबसे कम है।

इन सबसे निपटने के लिए राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लगा दिया। उन्होंने DPK पर उत्तर कोरिया के साथ सहानुभूति रखने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया।

दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ हटाने की घोषणा करते राष्ट्रपति यून

दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ हटाने की घोषणा करते राष्ट्रपति यून

दक्षिण कोरिया में सिर्फ 6 घंटे में ही क्यों खत्म हुआ था मार्शल लॉ? राष्ट्रपति योल के मार्शल लॉ के ऐलान के बाद पूरा विपक्ष थोड़ी ही देर में संसद पहुंच गया। मार्शल लॉ कानून को हटाने के लिए संसद में 150 से ज्यादा सांसद होने चाहिए। जब तक सेना संसद पर कब्जे के लिए पहुंची, पर्याप्त सांसद संसद में पहुंच चुके थे और कार्यवाही शुरू हो गई थी।

हालांकि सेना ने कार्यवाही रोकने की कोशिश की। सांसद में वोटिंग के लिए जा रहे कई विपक्षी सांसदों को हिरासत में ले लिया गया। जवानों ने अंदर घुसने के लिए संसद की खिड़कियां तोड़नी शुरू कीं, लेकिन जब तक जवान भीतर पहुंचते, नेशनल असेंबली के 300 में से 190 सांसदों ने राष्ट्रपति के मार्शल लॉ वाले प्रस्ताव को मतदान कर गिरा दिया।

संसद में मतदान के लिए सांसदों को जाने से रोकते सेना के जवान

संसद में मतदान के लिए सांसदों को जाने से रोकते सेना के जवान

दक्षिण कोरिया के संविधान के मुताबिक अगर संसद में सांसदों का बहुमत देश में मार्शल लॉ हटाने की मांग करता है तो सरकार को इसे मानना होगा। संविधान के इसी प्रावधान का विपक्षी नेताओं को फायदा मिला और सेना को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी।

सेना ने तुरंत संसद को खाली कर दिया और वापस लौट गई। संसद के ऊपर हेलिकॉप्टर और सड़क पर मिलिट्री टैंक तैनात थे, उन्हें वापस जाना पड़ा।

…………………………………….

साउथ कोरिया से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

साउथ कोरिया में इमरजेंसी लगाने वाले राष्ट्रपति हटाए गए:महाभियोग प्रस्ताव पास, अब PM देश चलाएंगे; संसद के बाहर प्रदर्शनकारियों ने खुशी मनाई

साउथ कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक-सोल के खिलाफ शनिवार को महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक संसद में उनके खिलाफ 204 वोट पड़े जबकि उनके समर्थन में सिर्फ 85 वोट डाले गए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
साउथ कोरिया में 14 दिन में 3 राष्ट्रपति: इमरजेंसी की कोशिशों के बाद महाभियोग से हटाए गए 2 प्रेसिडेंट, अब वित्तमंत्री को मिली जिम्मेदारी

सुबह खाली पेट करी पत्ते चबाने से मिलते हैं ये फायदे, नहीं जानते होंगे आप Health Updates

सुबह खाली पेट करी पत्ते चबाने से मिलते हैं ये फायदे, नहीं जानते होंगे आप Health Updates

Average household spending rose 3.5% from August 2023 to July 2024, shows govt. survey Business News & Hub

Average household spending rose 3.5% from August 2023 to July 2024, shows govt. survey Business News & Hub