
[ad_1]
विंसी अलोशियस
साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस विंसी अलोशियस बीते 3 दिनों से सुर्खियां बटोर रही हैं। बीती 14 तारीख को विंसी ने अपने एक को-स्टार पर हैरासमेंट के आरोप लगाए थे। जिसमें विंसी ने बताया था कि उनके को-स्टार ने ड्रग्स के नशे में उनके साथ छेड़छाड़ की थी। इन आरोपों के बाद से साउथ इंडस्ट्री में इसको लेकर हल्ला मचा रहा। अब इसी हल्ले के बीच विंसी ने अपनी शिकायत भी दर्ज करा दी है। बुधवार को विंसी ने आईसीसी यानी इंटरनल कंप्लेंट कमेटी और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट में को-स्टार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि विंसी ने बीते 14 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बिना नाम लेते हुए आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने विंसी के साथ ड्रग्स के नशे में छेड़छाड़ की थी। अब ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विंसी ने इसको लेकर फिल्म यूनियन्स में भी अपनी शिकायत दर्ज कराना शुरू कर दिया है।
विंसी ने वीडियो जारी कर लगाए थे आरोप
बता दें कि विंसी अलोशियस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर शूटिंग के दिनों का पुराना किस्सा शेयर किया था। जिसमें विंसी बताती हैं, ‘मैं एक फिल्म में काम कर रही थी जहां इसके लीड एक्टर ने ड्रग्स के नशे में मुझसे छेड़छाड़ की थी। उसके साथ काम करना आसान नहीं था। मेरी ड्रेस में कुछ दिक्कतें आ रही थी जिसे में ठीक कराने जा रही थी। वहीं उस हीरो ने मुझसे साथ आने को कहा। इतना ही नहीं उसने यहां तक कहा कि मैं आपकी ड्रेस पहनने में मदद कर सकता हूं। ये उन्होंने सभी के सामने कहा था। इस बात के बाद वहां का माहौल काफी बिगड़ गया था।’ विंसी ने इस वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन कुछ लोग कई नामों के दावे कर रहे हैं। हालांकि अभी किसी के बारे में ये कहा नहीं जा सकता।
कैसे हुए ड्रग्स का खुलासा
विंसी आगे बताती हैं, ‘हम एक सीन की रिहर्सल कर रहे थे। इसी दौरान उनके मुंह से कुछ सफेद सी चीज गिरी। जो बिल्कुल ड्रग की तरह थी। ड्रग लेना एक अलग बात है लेकिन जब ये आपके काम को प्रभावित करने लगती है और इसका असर दूसरों की जिंदगी तक फैलने लगता है तो ये गलत है। कोई भी ऐसे लोगों के साथ काम नहीं कर सकता जो ड्रग्स के नशे में अपने काम को भी सेक्रिफाइज कर लेते हैं। डायरेक्टर ने भी उनसे इसके बारे में बात की थी।’ बता दें कि विंसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब विंसी ने इस मामले को लेकर आईसीसी यानी इंटरनल कंप्लेंट कमेटी और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट में को-स्टार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में चलता कास्टिंग काउच?
बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बीते महीने मार्च में दिए एक इंटरव्यू में साउथ इंडस्ट्री के बारे में कुछ खुलासे किए थे। जिसमें अंकिता लोखंडे ने बताया था कि उन्हें एक फिल्म मेकर की तरफ से सीधे ऑफर दिया गया था। अगर रोल करना है तो फिजिकल सेक्रिफाइज करना पड़ेगा। अंकिता ने इसमें बताया था कि ऐसा होता रहता है। इससे पहले भी कई हीरोइन्स इस तरह के आरोप लगा चुकी हैं। हालांकि सच्चाई क्या है ये तो अंदर के लोग जानते हैं।
[ad_2]
साउथ एक्ट्रेस ने बताया फिल्मी दुनिया का काला सच, जब मचा हल्ला तो मिला सहारा – India TV Hindi