[ad_1]
ट्रिस्टन स्टब्स ने 81 गेंद पर नाबाद 112 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड पर 174 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के दम पर टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने बुधवार को पहला मैच 139 रन से जीता था। आखिरी मुकाबला 7 अक्टूबर को अबु धाबी में खेला जाएगा।
शुक्रवार रात खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 343 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 30.3 ओवर में 169 रन ही बना सकी। ट्रिस्टन स्टब्स ने 81 गेंद पर नाबाद 112 रन बनाए। उनकी इस पारी में आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। स्टब्स का ये पहला वनडे शतक है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी।
ओपनर्स की फिफ्टी पार्टनरशिप, कप्तान रिटायर्ड हर्ट हुए साउथ अफ्रीका के लिए तेम्बा बवुमा और रयान रिकेल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई। तेम्बा बवुमा 35 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। इसके बाद रैसी वैन डेर डूसन के 35 और रयान रिकेल्टन के 40 रन की मदद से साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। इसके बाद स्टब्स ने जिम्मेदारी संभाली। उन्हें काइल वेरिन ( 67) और वियान मुल्डर (43) का अच्छा साथ मिला।
आयरलैंड के लिए क्रेग यंग, कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन और गेविन होए को 1-1 विकेट मिला।

बवुमा और रिकेल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई।
साउथ अफ्रीका के सभी गेंदबाजों को विकेट मिले आयरलैंड की टीम जब 344 रनों के टारगेट के पीछा करने उतरी तो पहले ओवर से उसकी हालत खराब हो गई। एक समय आया जब टीम ने सिर्फ 50 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। उसकी तरफ से 11वें नंबर के बल्लेबाज क्रेग यंग ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से लिजाड विलियम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ब्योर्न फोर्टुइन और लुंगी एंगिडी ने 2-2 विकेट झटके। ओटनील बार्टमैन, एंडिले फेहलुकवायो और वियान मुल्डर को 1-1 विकेट मिला।
——————————————————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
मेगा ऑक्शन नियम से खुश नहीं हैं आधी IPL फ्रेंचाइजी:राइट टु मैच में बदलाव पर सबसे ज्यादा विवाद

IPL मेगा ऑक्शन के नियमों में बदलाव से कुछ टीमें खुश नहीं हैं। सबसे ज्यादा विवाद राइट टु मैच नियम में बदलाव को लेकर हो रहा है। कुछ टीमों ने BCCI को लेटर लिखकर आपत्ति भी जताई है। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 174 रन से हराया: वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई; स्टब्स की सेंचुरी, लिजार्ड विलियमस को 3 विकेट
