[ad_1]
ऋषभ पंत 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट में चोटिल हो गए थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की 3 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। बुधवार शाम को BCCI ने टीम रिलीज की, पंत को तमिलनाडु के नारायण जगदीसन की जगह चुना गया। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी बाहर किया गया, उनकी जगह आकाशदीप को मौका मिला।
इंग्लैंड में चोटिल हो गए थे पंत ऋषभ पंत चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की होम टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके थे। वे इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। पंत के पैर में फ्रैक्चर था। पंत ने 2 नवंबर को बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ 4 दिवसीय मैच में भारत-ए की कप्तानी करते हुए मैदान पर वापसी की। वे पहली पारी में तो 17 रन ही बना सके, लेकिन दूसरी पारी में 90 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

इंग्लैंड सीरीज के दौरान ऋषभ पंत के पैर की 2 उंगलियों में चोट लगी थी।
पंत के नाम 8 टेस्ट शतक ऋषभ पंत भारत के लिए 47 टेस्ट में 44.50 की औसत से 3427 रन बना चुके हैं। उनके नाम 8 शतक और 18 फिफ्टी भी शामिल हैं। वे टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने 31 वनडे और 76 वनडे भी खेले हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।
भारत में टेस्ट सीरीज जीत चुका है साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (WTC) साउथ अफ्रीका भारत में टेस्ट सीरीज जीत चुका है। टीम ने साल 2000 में 2 टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीती थी। 2008 और 2010 में साउथ अफ्रीका ने भारत में सीरीज ड्रॉ भी कराई है। दोनों टीमें 2019 में आखिरी बार भारत में भिड़ी थीं, तब विराट कोहली की कप्तानी में भारत को 3-0 से जीत मिली थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया पहले और श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। भारत 7 मैचों में 4 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ से 61.90% लेकर तीसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार से 50% पॉइंट्स लेकर पांचवें नंबर पर है। घरेलू मैदान पर यह भारत की इस WTC साइकिल में दूसरी ही सीरीज है। टीम वेस्टइंडीज को 2-0 से पहली सीरीज हरा चुकी है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय कप्तान गिल, कोच गौतम गंभीर और कुलदीप यादव।
गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब गुवाहाटी में कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में पहली बार लंच से पहले टी सेशन होगा। टेस्ट में आमतौर पर लंच के बाद टी सेशन होता है।

तिलक वर्मा को इंडिया-ए का कप्तान बनाया भारतीय सिलेक्टर्स ने टेस्ट के अलावा साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी किया है। इस टीम की कमान तिलक वर्मा को दी गई। जबकि, ऋतुराज गायकवाड उप कप्तान बनाए गए। इस सीरीज के सभी मुकाबले राजकोट में खेले जाएंगे।
इंडिया-ए वनडे टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन, आयुष बडोनी, निशांत सिंधू, विपराज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और प्रभसिमरन सिंह।
टॉप ट्रेंड पर आए ऋषभ पंत

टेस्ट टीम में वापसी के बाद ऋषभ पंत गूगल के टॉप ट्रेंड पर आ गए हैं। उन्हें सर्च किया जाने लगा है। नीचे गूगल ट्रेंड देखिए
—————————————-
स्पोर्ट्स से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
1. मजदूर से लेकर बिजनेसमैन की बेटियों ने बनाया वर्ल्ड चैंपियन, 16 फोटो में हमारी वर्ल्ड चैंपियन के बारे में जानिए

भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया है। टीम 52 साल पुराने इस टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियन बनी। भारत की लड़कियों ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया।जिस तरह भारत विविधताओं से भरा देश है, ठीक उसी तरह वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय विमेंस क्रिकेटर्स भी अलग-अलग परिवेश से आती हैं। 16 तस्वीरों में देखिए हमारी वर्ल्ड चैंपियनों का टूर्नामेंट में प्रदर्शन और फैमिली बैकग्राउंड पढ़ें पूरी खबर
2. वर्ल्डकप यादगार बनाने वाली 11 महिला क्रिकेटर्स के पर्सनल किस्से

विमेंस वर्ल्ड कप को नया चैम्पियन मिल गया है। रविवार को टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई तो इतिहास लिख दिया गया। इस वर्ल्ड कप में हमने जेमिमा की जिद देखी तो लौरा का बैट स्विंग भी। स्मृति की क्लास देखी तो अलाना की स्पिन भी। रिचा घोष के छक्के देखे तो दीप्ति की ऑलराउंड परफॉर्मेंस भी। मंडे मेगा स्टोरी में जानिए ऐसी ही 11 खिलाड़ियों के पर्सनल किस्से, जिन्होंने विमेंस वर्ल्ड कप को यादगार बना दिया…पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में लौटे पंत: प्रसिद्ध की जगह आकाशदीप को मौका, 2 टेस्ट की सीरीज 14 नवंबर से
