[ad_1]
टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका इंटरनेशनल टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं।
साउथ अफ्रीका-ए ने भारत-ए को दूसरे अन-ऑफिशियल टेस्ट में 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहले टेस्ट में भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 13 नवंबर से खेली जाएगी।
रविवार को मैच के चौथे दिन 417 रन का टारगेट साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी मैदान पर साउथ अफ्रीका से 5 बैटर्स ने फिफ्टी लगाई।
अफ्रीकी टीम से जॉर्डन हरमन ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। सीनियर प्लेयर टेम्बा बावुमा ने 59 रन की पारी खेली। भारत से प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट चटकाए।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में ध्रुव जुरेल के 132 रन की बदौलत 255 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका की पहली इनिंग में 221 रन पर सिमट गई थी।
दूसरी पारी में जुरेल के शतक और कप्तान ऋषभ पंत की फिफ्टी से भारत ने 382/7 विकेट के स्कोर पर पारी डिक्लेयर करके SA-A को 417 रन का टारगेट दिया था।

हरमन-सेनोकवाने ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े साउथ अफ्रीका ने अपने कल के स्कोर 25/0 से आगे खेलना शुरू किया। टीम के दोनों ओपनर्स ने फिफ्टी लगाई। जॉर्डन हरमन ने टीम के लिए 91 रनों की पारी खेली। 13 चौके और एक सिक्स भी लगाए। लेसिगो सेनोकवाने ने 11 चौके की मदद से 77 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। प्रसिद्ध कृष्णा ने हरमन को आउट करके साझेदारी को तोड़ा।
फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने आए जुबैर हमजा ने तेजी से बल्लेबाजी की। हमजा ने 88 बॉल पर 77 रन बनाए। 9 चौके और 3 सिक्स लगाए। पहले इनिंग में शतक लगाने वाके कप्तान मार्केस एकरमैन ने 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया।

जॉर्डन हरमन ने 91 रन बनाए।
टेम्बा बावुमा की फिफ्टी भारत के साउथ अफ्रीका दौर से पहले तैयारी कर रहे टेम्बा बावुमा ने भी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 101 बॉल 59 रन बनाए। 7 चौके भी लगाए। विकेटकीपर कन्नूर एस्टरहुइजीन ने 53 बॉल पर 52 रन बनाकर मैच साउथ अफ्रीका के नाम कर दिया। तियान वैन वूरेन ने नाबाद 20 रन बनाए।
127 रन बनाकर नाबाद रहे जुरेल शनिवार को हर्ष दुबे के आउट होने के बाद ऋषभ पंत फिर से बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। साथ ही ध्रुव जुरेल के साथ 82 रन की साझेदारी की। जुरेल 127 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले पहली पारी में भी वह 132 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

ध्रुव जुरेल दोनों पारियों में शतक लगाने के बाद नॉटआउट रहे।
पंत को 34वें ओवर में रिटायर हर्ट होना पड़ा कप्तान पंत को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में तेज गेंदबाज शेपो मोरेकी की गेंदों पर तीन बार चोट लगी। यह चोट उनके शरीर और हेलमेट पर लगी, जिसके बाद उन्हें 34वें ओवर में रिटायर हर्ट होना पड़ा।
पंत दिन के तीसरे ओवर में नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। पंत ने शुरुआत में तेजी से रन बनाए और उनके पहले तीन शॉट्स 4, 4 और 6 रन थे। लेकिन शॉर्ट गेंदों पर उनके शरीर पर लगे चोटों से उन्हें दर्द महसूस होने लगा। पंत बैटिंग जारी रखना चाहते थे, लेकिन इंडिया ए के कोच और फिजियो ने उन्हें मैदान से बाहर ले गए।

इंजर्ड होने के बाद ऋषभ पंत को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था।
————————————-
रेड बॉल क्रिकेंट की यह खबर भी पढ़िए…
आकाश चौधरी ने 8 गेंद में लगातार 8 छक्के मारे; युवराज-शास्त्री का रिकॉर्ड तोड़ा

आपने लगातार 6 छक्कों के रिकॉर्ड के बारे में सुना ही होगा। 2008 में युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्डकप में लगाए थे। रवि शास्त्री भी रणजी ट्रॉफी में लगा चुके हैं। अब एक नया रिकार्ड बना है। सिर्फ ओवर में छह छक्के नहीं लगे। ओवर समेत आठ गेंदों पर लगातार आठ छक्के मारे गए। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
साउथ अफ्रीका-ए ने भारत-ए को 5 विकेट से हराया: 417 का टारगेट चेज; 5 बैटर्स की फिफ्टी, टेम्बा बावुमा ने 59 रन बनाए

