{“_id”:”67e9a664816e4792a907117f”,”slug”:”report-cyber-financial-fraud-on-1930-deputy-commissioner-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-133497-2025-03-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना 1930 पर दें : उपायुक्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला वासियों से अपील करते हुए उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते प्रचलन के कारण अक्सर लोग सोशल मीडिया पर भारी छूट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनें ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके।
Trending Videos
[ad_2]
साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना 1930 पर दें : उपायुक्त