[ad_1]
पंचकूला पुलिस कमिश्नर सिबास कबिराज।
साइबर अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले सब इंस्पेक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए साइबर आरोपितों से अवैध कॉल सेंटर को चलाने के लिए प्रोटेक्शन मनी के रूप में लेता था।
.
पंचकूला पुलिस ने 20 अगस्त की रात को तीन फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आईटी पार्क में छापेमारी कर 85 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें कॉल सेंटरों के मालिक और कर्मचारी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपी अमेरिका और यूरोप के नागरिकों को अपना शिकार बना रहे थे। टीम ने अब तक तीन कॉल सेंटरों के 10 मालिकों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 4 अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
पंचकूला में 21 अगस्त को गिरफतारी के बाद आरोपियों के साथ डीसीपी मनप्रीत सूदन।
जांच में आया SI का नाम
पुलिस आयुक्त पंचकूला की रिपोर्ट में सतीश कुमार का नाम 21 अगस्त 2025 को धारा आईटी एक्ट बीएनएस, टेलीकम्युनिकेशन एक्ट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत थाना साइबर क्राइम पंचकूला में सामने आया था। जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने अवैध कॉल सेंटर को चलाने के लिए सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार को प्रोटेक्शन मनी के रूप में देने की बात कही थी।
अब हुआ बर्खास्त
सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार वर्ष 2000 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में थाना उचाना के अंतर्गत नाका ड्यूटी पर तैनात थे। प्रोटेक्शन मनी के जब आरोप लगे तो वे उस समय पंचकूला के नोडल साइबर थाना में तैनात था। वह इन अवैध कॉल सेंटरों का संरक्षण देने के लिए प्रोटेक्शन मनी लेता था। जींद पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने आरोपित सतीश कुमार पुलिस वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा था और पुलिस विभाग की छवि को धूमिल कर रहा था। आरोप सिद्ध होने पर पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

पंचकूला में छापे के बाद गिरफ्तारी के दौरान ऐसे मुंह छिपा रहे थे युवा।
कैश व उपकरण हुए थे बरामद
पुलिस ने भारी मात्रा में डिजिटल उपकरण और नकदी बरामद की। एक कॉल सेंटर से 85 लैपटॉप, 62 मोबाइल फोन और 8 लाख 40 हजार रुपए नकद, दूसरे से 62 लैपटॉप, 60 मोबाइल फोन और 73 हजार 176 रुपए नकद तथा तीसरे कॉल सेंटर से 18 मोबाइल फोन, 21 सीपीयू, एक लैपटॉप और 3 लाख 20 हजार रुपए नकद जब्त किए गए।
आरोपी जांच में शामिल : पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर सिबास कबिराज ने बताया कि हाईकोर्ट से जमानत के बाद सब इंस्पेक्टर सतीश को जांच में शामिल किया है। जिसने एक अन्य कर्मचारी सिद्धार्थ का नाम भी बताया है। जिसे भी जांच में शामिल किया जाएगा। सतीश को जींद पुलिस अधीक्षक ने बर्खास्त कर दिया है।
[ad_2]
साइबर अपराधियों से सांठगांठ में हरियाणा पुलिस SI बर्खास्त: पंचकूला में रहते लगे प्रोटेक्शन मनी लेने के आरोप, अब जींद में रहते गई नौकरी – Panchkula News

