{“_id”:”676f97c0efc104f5450a780b”,”slug”:”kurukshetra-crime-news-psycho-killer-dulhan-she-used-to-kill-her-husband-and-lock-his-body-in-a-trunk-2024-12-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”साइको किलर दुल्हन की कहानी: पति को मार संदूक में बंद कर देती थी लाश… दो साल में तीन शादियां; ऐसे करती संपर्क”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Psycho Killer Dulhan – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आई है। सीआईए ने एक साइको दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो अपने पति की हत्या कर उनका शव बेड और संदूक में छिपाकर फरार हो जाती थी।
Trending Videos
आरोपी महिला हिमाचली देवी उर्फ ज्योति (47) निवासी जालंधर पंजाब ने सात महीने पहले शाहाबाद में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी नराता राम की हत्या कर फरार हो गई थी। नराता राम का कंकाल संदूक से बरामद हुआ था।
थाना शाहाबाद में तीन जून को दर्ज शिकायत में राकेश कुमार निवासी जलुबी जिला अंबाला ने बताया था कि उसके पिता रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त थे। उसके पिता ने सेवानिवृत्त होने के बाद दूसरी शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद उसकी दूसरी पत्नी छोड़कर चली गई थी।
कुछ समय बाद उसके पिता एक अन्य महिला के साथ शाहाबाद की अमर कॉलोनी में रहने लगे थे। बाद में उसके पिता अचानक लापता हो गए थे। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
[ad_2]
साइको किलर दुल्हन की कहानी: पति को मार संदूक में बंद कर देती थी लाश… दो साल में तीन शादियां; ऐसे करती संपर्क