in

सांस लेने लायक नहीं शहरों की हवा, इन एयर प्यूरीफायर से परिवार को रखें सुरक्षित Today Tech News

सांस लेने लायक नहीं शहरों की हवा, इन एयर प्यूरीफायर से परिवार को रखें सुरक्षित Today Tech News

[ad_1]

Air Purifier under 5K: राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों का वायु प्रदूषण से बुरा हाल है. इन शहरों की हवा सांस लेने लायक नहीं रही है. यहां सांस लेने का मतलब है कि बिना स्मोकिंग किए ही आपके फेफड़ों में कई सिगरेटों का धुआं जा रहा है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए तो हालात और खराब है. ऐसे में खुद और अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए आप एयर प्यूरीफायर का सहारा ले सकते हैं. आज हम आपके लिए 5000 रुपये से कम में आने वाले एयर प्यूरीफायर की लिस्ट लेकर आए हैं.

Honeywell Air Purifier

कंपनी का दावा है कि यह PM 2.5 और PM 10 आदि प्रदूषक तत्वों को 99.99 प्रतिशत तक हटा देता है. इसमें 3 लेवल से हवा फिल्टर करता है. इस नॉइस कम है और इसे टच से कंट्रोल किया जा सकता है. बिजली से चलने वाले इस प्यूरीफायर का वजन 1.5 किलोग्राम है. इस पर 2 साल की वारंटी मिल रही है. अमेजन पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ यह 4,986 रुपये में मिल रहा है.

Eureka Forbes Air Purifier 150

कंपनी का दावा है कि यह 99.97% धूल और प्रदूषक तत्वों को हवा से हटा देता है. इसमें भी 3 लेवल पर हवा को साफ किया जाता है और यह 200 स्क्वेयर फीट के एरिया को अच्छी तरह कवर कर सकता है. इसका वजन 2.14 किलोग्राम है. इसमें एडजस्टेबल फैन स्पीड और टाइमर सेटिंग मिलती है. 44 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ अमेजन पर यह 4,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Ugaoo Lite Air Purifier

यह मिनी लाइट प्यूरीफायर है और इसका वजन महज 800 ग्राम है. कंपनी का दावा है कि यह 99.99 प्रतिशत पॉल्यूटेंट्स को हटाकर साफ और स्वस्थ हवा देता है. इसके परमानेंट फिल्टर के साथ आता है और इसके फिल्टर को बदलने की जरूरत नहीं है. यूनिक डिजाइन वाला यह प्यूरीफायर मूड लाइटिंग के साथ आता है. अमेजन से आप इसे 4,699 रुपय में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 
Himachal Pradesh में मोबाइल में धमाका होने से 20 वर्षीय लड़की की मौत, राज्य का पहला मामला

[ad_2]
सांस लेने लायक नहीं शहरों की हवा, इन एयर प्यूरीफायर से परिवार को रखें सुरक्षित

MobiKwik या विशाल मेगा मार्ट या साई लाइफ साइंसेज कौन भरेगा अपने शेयरहोल्डर्स का खजाना! Business News & Hub

MobiKwik या विशाल मेगा मार्ट या साई लाइफ साइंसेज कौन भरेगा अपने शेयरहोल्डर्स का खजाना! Business News & Hub

हाईकोर्ट का अहम फैसला: अनुकंपा आधार पर नौकरी पाने वाली बहू को करना होगा सास का भरण पोषण, ये है मामला Chandigarh News Updates

हाईकोर्ट का अहम फैसला: अनुकंपा आधार पर नौकरी पाने वाली बहू को करना होगा सास का भरण पोषण, ये है मामला Chandigarh News Updates