in

सांस और दिल की बीमारी तक सीमित नहीं रहा पॉल्यूशन, मां बनने में भी बन रहा बाधा Health Updates

सांस और दिल की बीमारी तक सीमित नहीं रहा पॉल्यूशन, मां बनने में भी बन रहा बाधा Health Updates

[ad_1]

लोग अभी तक यही सोचते थे कि प्रदूषण हमारे फेफड़ों, सांसों और दिल को ही प्रभावित और बीमार करता है, लेकिन एक शोध के मुताबिक प्रदूषण महिला और पुरुषों की प्रजनन क्षमता को भी प्रभावित कर रहा है. सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि प्रदूषण से महिलाओं की प्रेग्नेंसी पर भी गंभीर असर पड़ रहा है, जिससे हॉस्पिटल्स में गर्भपात के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली एनसीआर की प्रदूषित हवा और गंभीर स्तर पर पहुंचे AQI की वजह से महिलाओं में मिसकैरेज या गर्भपात तेजी से बढ़ रहा है, जो कि बहुत चिंता का विषय है.

चीन की रिपोर्ट में क्या सामने आया?

चीन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर स्तर का प्रदूषण (Pollution) महिलाओं के लिए किसी खतरे से कम नहीं है. रिपोर्ट में बताया गया कि प्रदूषण (Pollution) के ज्यादा संपर्क या प्रदूषित जगह पर रहने से महिलाओं के अंडाशय में अंडों की मात्रा और गुणवत्ता दोनों पर ही हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है, जिससे अंडों की मात्रा में भी कमी आती है.

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का महिलाओं पर असर

भारत में दिल्ली एनसीआर प्रदूषण से सबसे ज्यादा त्रस्त जगहों में से एक है, जहां कई डॉक्टर्स के अनुसार प्रेगनेंट महिलाओं की संख्या अस्पतालों में बढ़ती जा रही है. इनमें प्रेगनेंट महिलाएं जुकाम, बुखार और खांसी जैसी समस्याएं लेकर आ रही हैं, जिससे कई आईवीएफ सर्जरी को कैंसिल किया जा रहा है, क्योंकि महिलाओं में सर्दी जुकाम जैसी परेशानियां बढ़ रही हैं.

AMH हार्मोन पर प्रदूषण का असर

शोध के अनुसार, जब कोई महिला प्रदूषण (Pollution) के लंबे समय तक संपर्क में आती है या रहती है, तो उस महिला में एंटी-म्यूलरियन हार्मोन (AMH) का स्तर काफी कम हो जाता है. एंटी-म्यूलरियन हार्मोन (AMH) एक ऐसा हार्मोन है, जिससे यह पता चलता है कि महिला की ओवरी में कितने अंडे बचे हैं. अगर किसी महिला में इस हार्मोन का स्तर कम हो जाता है, तो इसका मतलब है कि ओवरी में बहुत कम अंडे बचे हैं, जो कि प्रजनन क्षमता पर सीधे असर करते हैं. PM 2.5 और NO2 क्यों ज्यादा खतरनाक हैं. इस हार्मोन के कम होने का सबसे बड़ा कारण प्रदूषण की गंभीर मात्रा है. जब वातावरण में प्रदूषण का स्तर PM 2.5, PM 10 और PM 1 हो जाता है और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) की मात्रा ज्यादा होती है, तो शरीर में एंटी-म्यूलरियन हार्मोन का स्तर अपने आप कम हो जाता है.

हार्मोनल इम्बैलेंस और मासिक धर्म पर असर

महिलाओं के ज्यादा वायु प्रदूषण वाली जगहों पर रहने या संपर्क में आने से शरीर में हार्मोनल इम्बैलेंस होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है, जिससे मासिक धर्म चक्र में गड़बड़ी हो सकती है. अगर हवा में PM 2.5 और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) जैसे प्रदूषक ज्यादा हैं, तो यह प्रोजेस्ट्रोन और एस्ट्रोजन के स्तर पर हानिकारक प्रभाव डालते हैं, जिससे प्रजनन क्षमता पर गंभीर असर पड़ता है.

 यह भी पढ़ें: Winter Health Tips: ठंड में अंदर से गर्म रखते हैं ये 6 देसी विंटर ड्रिंक्स, स्वाद के साथ सेहत का भी रखते हैं ख्याल

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
सांस और दिल की बीमारी तक सीमित नहीं रहा पॉल्यूशन, मां बनने में भी बन रहा बाधा

Western intelligence suspects Russia is developing new weapon to target Elon Musk’s Starlink satellites Today World News

Western intelligence suspects Russia is developing new weapon to target Elon Musk’s Starlink satellites Today World News

अंबाला: जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने व मना करने पर जिंदा जलाने के आरोप, तीन आरोपी नामजद Latest Haryana News

अंबाला: जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने व मना करने पर जिंदा जलाने के आरोप, तीन आरोपी नामजद Latest Haryana News