{“_id”:”67a2698399e6980178020e69″,”slug”:”cultural-development-of-students-leads-to-intellectual-development-bhiwani-news-c-125-1-bwn1004-129508-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सांस्कृतिक से छात्राओं का होता है बौद्धिक विकास : प्रो. दीपिका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
कैरू के राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं।
कैरू। कैरू के राजकीय कन्या महाविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम उल्लास का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. दीपिका ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संयोजक सोनू रानी ने रूपरेखा तैयार करके कार्यक्रम पेश किया।
Trending Videos
प्रो. दीपिका ने बताया कि छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि इससे उनका बौद्धिक विकास तो होता ही है साथ में उनके समाजीकरण का दायरा भी बढ़ता है। समापन सत्र के वशिष्ठ अतिथि के रूप में भिवानी जिले के जिला योजना अधिकारी डॉ. भागीरथ कौशिक ने अपने अनुभवों को साझा किया व छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
#
इस मौके पर प्रो. जया, प्रो. राजकुमार, प्रो. यशपाल वत्स, प्रो. शालू रानी व डॉ. संदीप ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जज की भूमिका अदा की। इस अवसर पर राजकुमार, विनीत सिंह, संजय कुमार आदि प्रोफेसर व पूजा, मोहित, मनदीप, सतवीर, सुरेंद्र, रोहतास व बलजीत उपस्थित रहे।
भजन गीत में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आरजू विजेता
भजन गीत प्रतिस्पर्धा में कक्षा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आरजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अंजलि द्वितीय स्थान पर रही। मेहंदी प्रतिस्पर्धा में कक्षा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शीतल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सरिता द्वितीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतिस्पर्धा में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अमीषा प्रथम स्थान रही तो बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हिमांशी दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप डांस प्रतिस्पर्धा में रवीना ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा तो साक्षी ग्रुप इस प्रतिस्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहा।
पोस्टर लेखन में पूजा ने मारी बाजी
पोस्टर लेखन प्रतियोगिता में कक्षा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आरती द्वितीय स्थान पर रही। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में कक्षा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी द्वितीय स्थान पर रही। कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आरजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष की ही छात्रा ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
[ad_2]
सांस्कृतिक से छात्राओं का होता है बौद्धिक विकास : प्रो. दीपिका