{“_id”:”6791ccfe5ccc4a9175068560″,”slug”:”mp-amritpal-singh-sought-permission-to-attend-lok-sabha-session-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सांसद अमृतपाल सिंह की याचिका: हाईकोर्ट से मांगी संसद सत्र में शामिल होने की अनुमति, संविधान का दिया हवाला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमृतपाल सिंह – फोटो : फाइल
विस्तार
सांसद अमृतपाल सिंह ने लोकसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है। खडूर साहिब के सांसद ने इस बाबत उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है।
Trending Videos
याचिका में उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 14, 19 और 21 का हवाला देते हुए संसदीय सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है। अमृतपाल सिंह का कहना है कि वे 19 लाख लोगों के जनप्रतिनिधि हैं और संसदीय सत्र में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करना उनके अधिकारों और कर्तव्यों का हिस्सा है।
अमृतपाल के वकील हाकम सिंह ने कहा कि आज हमने अमृतपाल की ओर से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्हें लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पत्र मिला है और इसके लिए उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट अमृतसर को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है, लेकिन उस पर कोई जवाब नहीं आया। हमने उन्हें लोकसभा में खडूर साहिब के मुद्दे उठाने की इजाजत देने के लिए याचिका दायर की है। हमें उम्मीद है कि सोमवार तक इस पर सुनवाई हो जाएगी।
[ad_2]
सांसद अमृतपाल सिंह की याचिका: हाईकोर्ट से मांगी संसद सत्र में शामिल होने की अनुमति, संविधान का दिया हवाला