in

सहरी या इफ्तार? टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस को क्या है सबसे ज्यादा पसंद, किया खुलासा Latest Entertainment News

सहरी या इफ्तार? टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस को क्या है सबसे ज्यादा पसंद, किया खुलासा Latest Entertainment News

[ad_1]

Jannat Zubair Roza: टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर हमेशा छाई रहती हैं. जन्नत ने इतनी कम उम्र में ही बड़ा नाम कमा लिया है. वो सोशल मीडिया पर छाई भी रहती हैं. रमजान का महीना है और जन्नत हमेशा रोजे रखती हैं. जन्नत हाल ही में सना खान के शो में गई थीं. जहां पर उन्होंने रमजान को लेकर सना से काफी सारी बात की. साथ ही उन्हें बताया कि सहरी और इफ्तार में से उन्हें क्या सबसे ज्यादा पसंद है.

जन्नत जुबैर कुछ समय पहले सना खान के शो में गई थीं. वहां पर सना के कई मजेदार सवालों के जवाब जन्नत ने दिए हैं. दोनों नमाज से लेकर रोजे तक के बारे में बात कर रही थीं. जन्नत ने एक बार बताया था कि उन्होंने 12-13 साल की उम्र में पहली बार रोजा रखा था.

जन्नत को सहरी या इफ्तार क्या है पसंद?

जब सना ने पूछा सहरी या इफ्तार क्या पसंद है तो इसके जवाब में जन्नत ने कहा- ‘ये बहुत मुश्किल है. क्योंकि सहरी में बहुत मजा आता है और इफ्तारी की जरुरत इतनी होती है.’ जन्नत ने आगे बताया वो हर साल रमजान में एक चीज जरुर खाती हैं. वो है दूध रुह अफजा, जो सब्जी डालकर बनाते हैं. उन्होंने आगे कहा-फ्रूट चाट होती है. आलू भजिया मेरी फेवरेट है. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें घर के बाहर का नहीं बल्कि मम्मी के हाथ की इफ्तारी बहुत पसंद है.

जन्नत चाइल्ड आर्टिस्ट हैं उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. वो इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. जन्नत को इंस्टाग्राम पर 49.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उन्हीं फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से बहुत ज्यादा है. हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि वो टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं.

ये भी पढ़ें: AK vs RK: इस सुपरस्टार्स के साथ छिड़ने वाली है रणबीर कपूर की जंग, वाइफ आलिया भट्ट ने किया खुलासा

[ad_2]
सहरी या इफ्तार? टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस को क्या है सबसे ज्यादा पसंद, किया खुलासा

घुसपैठियों की खैर नहीं, खत्म होने जा रहे पुराने 4 कानून; नए बिल में क्या है प्रावधान – India TV Hindi Politics & News

घुसपैठियों की खैर नहीं, खत्म होने जा रहे पुराने 4 कानून; नए बिल में क्या है प्रावधान – India TV Hindi Politics & News

Pope Francis gets good news from doctors: An upgraded prognosis that he’s no longer in immediate danger Today World News

Pope Francis gets good news from doctors: An upgraded prognosis that he’s no longer in immediate danger Today World News