[ad_1]
अमेजन की किकस्टार्टर डील्स में 43 इंच से 75 इंच तक के टीवी पर तगड़ी छूट मिल रही है। डील में आप इन टीवी को बैंक डिस्काउंट और कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इन टीवी पर मिल रही टॉप 5 डील्स के बारे में।
![share](https://images1.livehindustan.com/static/images/logo/grey/default-image480x270.jpg)
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से पहले किकस्टार्टर डील्स लाइव हो गई हैं। ऐसे में अगर आप भारी डिस्काउंट के साथ नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। अमेजन की किकस्टार्टर डील्स में 43 इंच से 75 इंच तक के 4K Ultra HD Smart TV पर तगड़ी छूट मिल रही है। खास बात है कि डील में आप इन टीवी को बैंक डिस्काउंट और कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। हम आपको इन टीवी पर मिल रही टॉप 5 डील्स के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में सोनी का भी टीवी शामिल है। सोनी के टीवी को आप आकर्षक एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
Toshiba 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart QLED TV 43C450ME (Silver)
किक्स्टार्टर डील में यह टीवी 26,999 रुपये का मिल रहा है। कूपन डिस्काउंट में आप इसकी कीमत को 1 हजार रुपये कम कर सकते हैं। इस पर 4 हजार रुपये तक का बैंक डिसकाउंट भी दिया जा रहा है। टीवी पर कंपनी करीब 1350 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। तोशिबा के इस टीवी में आपको 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ 24 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। टीवी डॉल्बी MS12 साउंड प्रोसेसिंग फीचर से लैस है।
Acer 127 cm (50 inches) Advanced I Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV AR50GR2851UDFL (Black)
यह टीवी अमेजन की किकस्टार्टर डील में 28,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में टीवी पर 1500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस पर करीब 1500 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस टीवी में डॉल्बी विजन के साथ 4K Ultra HD डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए इसमें 36 वॉट आउटपुट और डॉल्बी ऐटमॉस के साथ हाई-फिडिलिटी स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी 2जीबी रैम और 16जीबी के स्टोरेज से लैस है।
TCL 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV 55C61B (Black)
सेल में आप इस टीवी को 40,990 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में यह 1500 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। टीवी पर 2021 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। फीचर्स की जहां तक बात है, तो टीवी में 120Hz के DLG रिफ्रेश रेट के साथ 4K Ultra HD डिस्प्ले दिया गया है। टीवी का साउंड आउटपुट 35 वॉट का है। इसमें आपको डॉल्बी ऐटमॉस ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा। 2जीबी रैम वाला यह टीवी 2 साल की वॉरंटी के साथ आता है।
Sony Bravia 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-65X75L (Black)
सोनी का यह टीवी अमेजन की किकस्टार्टर डील में 75,990 रुपये का मिल रहा है। टीवी पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। टीवी पर कंपनी करीब 3800 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। आप इस टीवी की कीमत को एक्सचेंज ऑफर में 2210 रुपये तक कम करा सकते हैं। टीवी 4K Ultra HD डिस्प्ले और 20 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी ऑडियो और ओपन बैफल स्पीकर भी दिया गया है।
TCL 189 cm (75 inches) Metallic Bezel-Less Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV 75V6B (Black)
टीवी की कीमत 67,990 रुपये है। बैंक ऑफर में इस पर 4 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। टीवी पर कंपनी करीब 3400 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। फीचर्स की बात करें तो यह टीवी 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दमदार साउंड के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। टीवी पर 2 साल की वॉरंटी दी जा रही है।
[ad_2]
सस्ते हुए 43 से 75 इंच तक के 4K Ultra HD Smart TV, लिस्ट में सोनी भी, टॉप 5 डील